Budh Gochar 2024: होली के बाद मेष राशि में होगा बुध का गोचर, इन 3 राशि को हो सकती है धन हानि
Budh Gochar 2024: धार्मिक मान्यता के अनुसार, बुध देवता को ग्रहों का राजा कहा जाता है। इसके अलावा उन्हें बुद्धि, चंचलता, वाणी, एकाग्रता, व्यापार और सौंदर्य का कारक ग्रह भी माना जाता है। इसलिए जब बुध देवता अपनी राशि परिवर्तन करते हैं, तो इससे सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। देशभर में इस बार होला का त्योहार 25 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। हालांकि होली के बाद एक बार फिर बुध देवता राशि परिवर्तन करेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के अगले दिन 26 मार्च को प्रात काल: 03 बजकर 09 मिनट पर बुध देवता मेष राशि में गोचर करेंगे। अगले माह 9 अप्रैल 2024 की रात 09 बजकर 22 मिनट तक बुध देव मेष राशि में ही रहेंगे। इसके बाद एक बार फिर बुध देवता मीन राशि में गोचर करेंगे। हालांकि 26 मार्च को बुध देवता के गोचर से तीन राशि के जातकों को जीवन में कई परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्हें धन हानि भी हो सकती है। आइए जानते हैं इससे किन तीन राशि को हानि हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2024: बुध देव बहुत जल्द करेंगे रेवती नक्षत्र में प्रवेश, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
मेष राशि
26 मार्च 2024 के बाद मेष राशि वाले जातकों को अपने शत्रुओं खासतौर पर गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। नहीं तो वो आपके हर काम में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इसलिए अपने हर काम को चुपचाप करें। इसके अलावा इस समय किसी को भी पैसे उधार न दें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोग 26 मार्च 2024 से लेकर 9 अप्रैल 2024 तक सावधान रहें। खासतौर पर अपने खर्चे कम करें, नहीं तो आपको धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा बिगड़ सकता है। इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों को इस समय धन हानि हो सकती है। इसलिए किसी को भी उधार देने से बचें। इसके अलावा अगर आपका कोई शत्रु है, तो उससे सावधान रहें, क्योंकि वो आपको परेशान कर सकता है। अगर आपकी किसी से लड़ाई होती है, तो वाद-विवाद में पड़ने से बचें, नहीं तो ये मामला आपको कोर्ट कचहरी तक लेकर जा सकता है।
यह भी पढ़ें- मार्च में सूर्य-राहु मिलकर बनाएंगे ग्रहण योग, 3 राशियों की लाइफ में बढ़ेगी टेंशन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।