Budh Gochar 2025: 24 जनवरी तक ये 3 राशियां हो सकती हैं मालामाल! बुध का डबल गोचर रहेगा शुभ
Budh Gochar 2025: जल्द साल 2025 शुरू होने वाला है। धार्मिक दृष्टि के लिहाज से तो ये साल शुभ है ही। ज्योतिष गणना के अनुसार भी इस वर्ष कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा। वैदिक पंचांग के मुताबिक, साल 2025 के पहले माह जनवरी में बुध देव दो बार राशि परिवर्तन करेंगे।
नवग्रहों में बुध को वाणी, त्वचा, तर्क, संचार, कारोबार और बुद्धि का कारक ग्रह माना गया है। जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, वो बुद्धिमान होते हैं। ऐसे लोग किसी से भी बातचीत करने में शर्माते नहीं हैं और इन्हें बहुत ही कम समय में बहुत ही जल्दी कामयाबी मिल जाती है। चलिए जानते हैं जनवरी 2025 में किस दिन और किस समय बुध का गोचर होगा।
बुध गोचर जनवरी 2025
- पहला गोचर- 4 जनवरी, शनिवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर धनु राशि में
- दूसरा गोचर- 24 जनवरी, शुक्रवार को शाम 05 बजकर 45 मिनट पर मकर राशि में
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: 43 दिन बाद चंद्र करेंगे वृषभ राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
3 राशियों की चमकेगी किस्मत!
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध का दो बार चाल बदलना फलदायी साबित हो सकता है। गोचर के प्रभाव से इस राशि के जातक अधिक धैर्यवान होंगे। नौकरीपेशा जातकों का ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा। कोर्ट में यदि बिजनेसमैन का कोई केस चल रहा है, तो उससे जल्द उन्हें छुटकारा मिल सकता है। दुकानदारों की सेल में बेतहाशा वृद्धि होगी, जिससे अच्छा-खासा मुनाफा होगा। उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य बदलते मौसम में सही रहेगा।
धनु राशि
बुध की कृपा से धनु राशि के जातकों के अटके काम पूरे हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के काम से उनका बॉस खुश होगा, जिसके बाद वो उनकी सैलरी बढ़ाने के बारे में विचार भी कर सकता है। उम्रदराज जातकों की सेहत यदि पिछले कुछ समय से खराब चल रही है, तो नए साल से पहले स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है। नए साल के पहले माह में बिजनेसमैन खुद को आर्थिक रूप से मजबूत पाएंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का डबल गोचर बेहद शुभ रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं, उन्हें नए साल में प्रमोशन का शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इसके अलावा काम के चक्कर में विदेश यात्रा करने का शानदार अवसर भी वृश्चिक राशि के जातकों को प्राप्त हो सकता है। बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होगा, जिससे उन्हें मानसिक शांति प्राप्त होगी। छात्रों को उनकी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा, एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें- Video: राहु गोचर से इस राशि के लोगों को होगा तगड़ा मुनाफा, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।