Budh ki Chaal: 2 दिसंबर से 3 राशियों के यहां होगी धनवर्षा, उत्तरमार्गी होंगे बुध, होगा लाभ-ही-लाभ!
Budh ki Chaal: आज से हजारों साल पहले वैदिक गणित के तहत ऋषि-मुनियों ने ग्रहों की गतियों और चालों का अध्ययन कर लिया था। यह वैदिक गणित ही वैदिक ज्योतिष का आधार है। हजारों साल पहले बने वैदिक ज्योतिष के ये नियम आज पूरी दुनिया में उपयोग ग्रहों की गति, उनके आपस में मिलने (युति), विशेष योग बनने, सूर्य और चंद्र ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाओं की भविष्वाणी के लिए बेहद सटीकता से किया जा रहा है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की कई प्रकार की गतियां होती हैं, जिसका ग्रहों और राशियों पर व्यापक असर पड़ता है। इन्हीं गतियों में से एक है ग्रहों के राजा सूर्य का चक्कर लगाना, जो कि चंद्रमा को छोड़कर सभी ग्रहों का करना अनिवार्य है। ग्रह जिस परिभ्रमण पथ पर सूर्यदेव के इर्द-गिर्द घूमते हैं, उसे क्रांतिवृत्त कहते हैं।
क्रांतिवृत्त पथ पर बुध का दिशा परिवर्तन
सोमवार 2 दिसंबर, 2024 को बुध ग्रह अपने क्रांतिवृत्त यानी परिक्रमा पथ की दिशा में परिवर्तन कर रहे हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस तारीख से बुध क्रांतिवृत्त पर उत्तर दिशा की ओर भ्रमण करेंगे यानी वे उत्तरमार्गी हो रहे हैं। उत्तर दिशा धन की दिशा है और बुध ग्रह स्वयं धन लाभ से संबंधित हैं। बता दें कि वैदिक ज्योतिष में बुध को व्यापार, वाणिज्य, धन लाभ, अकाउंट, शेयर बाजार, व्यापारिक साझेदारी आदि कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह माना गया है।
बुध की दिशा परिवर्तन का राशियों पर असर
सोमवार 2 दिसंबर, 2024 की सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ठीक पहले 03:50 AM बजे बुध ग्रह अपने क्रांतिवृत्त पर दिशा में परिवर्तन कर उत्तरमार्गी होंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यूं तो बुध ग्रह के उत्तर दिशा की ओर गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 3 राशियों पर इसका काफी पॉजिटिव असर होने की संभावना है। आइए जानते हैं, ये 3 लकी राशियां कौन-सी हैं?
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक बुध के स्वामी होते हैं। बुध के गोचर से इनका मन प्रसन्न रहेगा, बुद्धि तेज होगी और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे। नए अवसर प्राप्त होंगे और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में लाभ होगा और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। व्यापार में वृद्धि होगी और नए ग्राहक मिलेंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
कन्या राशि
कन्या राशि में बुध उच्च के हो जाते हैं। बुध के क्रांतिवृत्त पर दिशा परिवर्तन से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और बुद्धि तेज होगी। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। व्यापार में लाभ होगा और नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। रिलेशनशिप और लव लाइफ में मधुरता आएगी और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह की दिशा में परिवर्तन यानी उत्तरमार्गी होना आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। इनका मन प्रसन्न रहेगा और बुद्धि तेज होगी। नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे और कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होने से व्यापार में वृद्धि होगी। संबंधों में मधुरता आएगी और विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के योग बनेंगे। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।