Grah Gochar 2025: बुध-सूर्य के गोचर से 3 राशियों की पूरी होंगी सभी इच्छाएं! फरवरी में करेंगे राशि परिवर्तन
Grah Gochar 2025: बुध और सूर्य दोनों को शुभ ग्रह माना जाता है, जिनका ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में इन दोनों ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है। प्रत्येक काम में भाग्य का साथ मिलता है, जिसकी वजह से हर चीज उन्हें आसानी से मिल जाती है। सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा और धन आदि का कारक माना जाता है। जबकि बुध देव बुद्धि, त्वचा, वाणी और संचार के कारक ग्रह हैं। समय-समय पर ये दोनों ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका मिलाजुला प्रभाव 12 राशियों के ऊपर पड़ता है। चलिए जानते हैं फरवरी 2025 में सूर्य और बुध देव किस दिन और किस समय गोचर करेंगे।
फरवरी ग्रह गोचर 2025
- बुध गोचर- 11 फरवरी, दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर कुंभ राशि में
- सूर्य गोचर- 12 फरवरी, दिन बुधवार को देर रात 10 बजकर 03 मिनट पर कुंभ राशि में
- बुध गोचर- 27 फरवरी, दिन बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मीन राशि में
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: साल 2025 में खूब टूटेंगे दिल! मंगल का राज 12 राशियों पर डालेगा ऐसा प्रभाव
बुध-सूर्य गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध और सूर्य का गोचर शुभ रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। छात्रों की सहनशक्ति में वृद्धि होगी। नए साल में युवा वर्ग के नए दोस्त बनेंगे, जो कठिन समय में उनके बेहद काम आएंगे। फरवरी 2025 में शादीशुदा कपल विदेश घूमने के लिए जा सकते हैं। उम्रदराज जातकों के भौतिक सुख में इजाफा होगा। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव भी आ सकता है।
सिंह राशि
बुध और सूर्य की विशेष कृपा से सिंह राशि के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। माता संग छात्रों का रिश्ता मजबूत होगा। धन लाभ होने के कारण नौकरीपेशा जातक अपने नाम पर मकान खरीद सकते हैं। दुकानदारों का अपने नाम पर कार खरीदने का सपना फरवरी 2025 में पूरा हो सकता है। शादीशुदा जातकों के खर्चों में कमी आएगी, जिसके कारण बचत बढ़ेगी। इसके अलावा प्रेमी संग रिश्ता भी मजबूत होगा। हाल ही में जिन लोगों को स्किन से जुड़ी बीमारी हुई है, उन्हें उससे जल्द निजात मिल सकता है।
कुंभ राशि
नया साल कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। करियर में आगे बढ़ने के लिए बनाई गई योजनाएं पूरी हो सकती हैं। बिजनेसमैन और दुकानदारों को काम के चक्कर में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। 50 से अधिक उम्र के जातकों की सेहत में सुधार होगा। जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिलेगा। शादीशुदा जातक साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे कपल के बीच प्रेम बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- Video: राहु गोचर से इस राशि के लोगों को होगा तगड़ा मुनाफा, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।