Zodiac Signs: 14 मार्च से पहले इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य! बुध-सूर्य का 3 बार होगा मिलन
Budh Surya Yuti: साल 2025 का प्रत्येक माह बेहद खास है, क्योंकि हर एक महीने किसी न किसी ग्रहों का मिलन यानी युति बन रही है। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 14 मार्च 2025 से पहले अलग-अलग राशियों में तीन बार बुध-सूर्य का मिलन होगा।
बुध को जहां वाणी, तर्क, त्वचा, कारोबार और संचार आदि का कारक ग्रह माना जाता है। वहीं सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान और उच्च पद का दाता माना जाता है, जो ग्रहों के राजा भी हैं। चलिए जानते हैं 14 मार्च 2025 से पहले कब-कब किन-किन राशियों में बुध और सूर्य की युति बन रही है।
कब-कब बनेगी बुध-सूर्य की युति?
14 जनवरी 2025 को सुबह 09:03 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद 24 जनवरी 2025 को शाम में 05:45 मिनट पर बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इससे सबसे पहले 24 जनवरी को मकर राशि में बुध और सूर्य की युति बनेगी। फिर 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12:58 मिनट पर बुध कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। इससे अगले दिन 12 फरवरी को देर रात 10:03 मिनट पर सूर्य भी कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इससे 12 फरवरी को कुंभ राशि में फिर से बुध और सूर्य की युति बनेगी।
27 फरवरी को देर रात 11:46 मिनट पर बुध मीन राशि में और 14 मार्च 2025 को शाम में 06:58 मिनट पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में एक बार फिर 14 मार्च 2025 को मीन राशि में बुध और सूर्य की युति बनेगी।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: चंद्र गोचर से पहले ये 3 राशियां होंगी मालामाल, हर समस्या का मिलेगा समाधान!
बुध-सूर्य की युति का राशियों पर पॉजिटिव असर
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध-सूर्य की युति शुभ रहेगी। 14 मार्च 2025 तक छात्रों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। नौकरीपेशा जातक यदि लंबे समय से किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो उसमें उन्हें सफलता मिलने की संभावना है। कारोबारियों को धन लाभ होगा और समाज में उनके काम को नई पहचान भी मिलेगी। युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिसके कारण खुलकर वो सामने वाले व्यक्ति को अपनी भावनाएं बता सकेंगे।
कर्क राशि
मेष राशि के जातकों के अलावा कर्क राशि के लोगों के ऊपर भी बुध-सूर्य की युति का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किसी नए काम का आरंभ करने के लिए 14 मार्च तक का समय आपके लिए शुभ है। कारोबारी वर्ग कारोबार से जुड़ी नई योजनाओं पर काम करेंगे, तो उसमें सफलता हासिल हो सकती है। आने वाले दिनों में छात्रों को पिता जी से मनचाहा उपहार मिल सकता है। अगर आपके कुछ काम बीते कुछ समय से बार-बार अटक रहे हैं, तो जल्द ही वो पूरे हो सकते हैं।
तुला राशि
दोस्तों और करीबियों की मदद से बेरोजगार जातक खुद का बिजनेस खोल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए 14 मार्च तक का समय खुशियों से भरा रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार के साथ अच्छा व सुखद समय बिताने का अवसर मिलेगा। शादीशुदा जातकों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें वो अच्छे से निभाएंगे। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यदि आपने किसी से कर्ज ले रखा है, तो समय से पहले आप उनके पैसे वापस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत के पारण का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।