Astro Upay: कुंडली दोष को कम कर देंगे 5 शक्तिशाली रत्न, दुश्मनों से भी करेंगे रक्षा
Astro Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रत्नों में विशेष ऊर्जा और गुण होते है, जो ग्रहों के नकारात्मक असर और कुंडली के दोषों को कम करने में प्रभावशाली सिद्ध होते हैं। ऐसे अनेक रत्न हैं, जो शत्रुओं को हराने और बुरे व्यक्तियों को दूर रखने में प्रभावी रूप से मददगार सिद्ध होते हैं। यह भी कहा जाता हैं, उपयुक्त रत्नों को धारण करने से शत्रु आपसे भयभीत रहते हैं, न कि आप शत्रु से। यहां 5 ऐसे ही टॉप रत्नों के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं, ये रत्न कौन से हैं?
टॉप 5 प्रभावशाली रत्न
काला गोमेद (Black Onyx)
गोमेद रत्न को अंधकार, भय और रहस्य से जुड़ा हुआ माना गया है। इसे सुलेमानी पत्थर भी कहते हैं, जिसे काफी तिलस्मी बताया जाता है। ज्योतिष मान्यता के अनुसार, यह छिपे हुए दुश्मनों से बचाने में काफी मददगार होता है।
जमुनिया (Amethyst)
एमिथिस्ट यानी जमुनिया व्यक्ति में अंतर्दृष्टि विकसित करता है और दूसरों के मनोभावों को समझने में सहायता करता है। मान्यता है कि यह नकारात्मक लोगों और करीबी लोगों में छिपे हुए शत्रुओं को पहचानने में समर्थ बनाता है।
सेलेनाइट (Selenite)
सेलेनाइट धारण करने से व्यक्ति में मानसिक स्पष्टता बढ़ती है। यह लोगों के मुखौटों के पीछे देखने और उनके वास्तविक इरादों को समझने में सक्षम बनाता है। इससे आप दुष्ट और नकारात्मक लोगों के प्रति अधिक सतर्क रहते हैं।
लाल मूंगा (Red Coral)
मंगल ग्रह का यह रत्न इसे धारण करने वालों में साहस, शक्ति और ऊर्जा का प्रवाह करता है, जिससे आप अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। कहते हैं, लाल मूंगा जिसे सूट कर जाता है, शत्रु भी उससे भयभीत रहते हैं।
टाइगर आई (Tiger’s Eye)
टाइगर आई बुरी ऊर्जा के खिलाफ एक प्रभावी ढाल की तरह काम करता है और साहस और आत्मविश्वास से देता है। माना जाता है कि यह रत्न एक व्यक्ति के इर्दगिर्द एक मजबूत घेरा बनाता है, जो दुश्मनों से दूर रखता है।
ये भी पढ़ें: Chamatkari Ratna: मिलेगा इतना धन कि संभाल नहीं पाएंगे, पहने ये पांच 5 चमत्कारी रत्न
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।