खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

ओवरथिंकिंग और तनाव रोकने में मददगार 7 बेस्ट रत्न, इन्हें पहनते ही होता है लाभ

Overthinking Reducing Ratna: ज्योतिष शास्त्र की विशेष शाखा रत्न विज्ञान (Gemology) के अनुसार, कई रत्न इतने शक्तिशाली होते हैं, जो ओवरथिंकिंग और तनाव को रोकने में दवा से भी तेज असर करते है। यहां ऐसे ही 7 विशेष रत्नों की चर्चा की गई है, जिसे धारण कर इस समस्या से बचा जा सकता है।
09:47 PM Jun 10, 2024 IST | Shyam Nandan
Advertisement

Overthinking Reducing Ratna: ओवरथिंकिंग यानी जरूरत से ज्यादा सोचना हाल के समय में एक मानसिक समस्या के रूप में बहुते तेजी से उभरा है, जिसकी वजह है तेज रफ्तार और महत्वाकांक्षा से भरी जिंदगी। इसने जीवन को उस तनावपूर्ण मोड़ पर खड़ा कर दिया है, जहां हम निराशा और अति सोच यानी ओवरथिंकिंग के चक्र में फंस गए हैं। थिंक (सोचना ) करना और ओवरथिंकिंग में फर्क हैं। सोचना या चिंतन करना एक उद्देश्य और निष्कर्ष पर पहुंचने की प्रक्रिया हैं, वहीं ओवरथिंकिंग अपने आप होने वाली विचारों की एक चेन श्रृंखला है, जिसका मानसिक और शारीरक हेल्थ पर गंभीर असर होता है।

Advertisement

ओवरथिंकिंग को रोकने के लिए कई उपचार, योग और मेडिटेशन टेक्निक हैं, लेकिन इससे लाभ होने में समय लगता है। वहीं, ज्योतिष उपायों में रत्नों की मदद से इस पर जल्दी के काबू पाया जा सकता है। अनेक ऐसे शक्तिशाली रत्न हैं, जो ओवरथिंकिंग को कम या रोक कर मानसिक शांति देने में सक्षम हैं। आइए जानते हैं, 7 ऐसे रत्नों के बारे में जो ओवरथिंकिंग और तनाव को रोकने के लिए बेस्ट रत्न हैं।

जमुनिया (Amethyst)

विचारों के आवेग को रोकने में अमेथिस्ट यानी जमुनिया रत्न का जवाब नहीं है। इसे धारण करते ही लाभ होता है। मानसिक शक्ति बहुत बढ़ जाती हैं। ओवरथिंकिंग और तनाव से मुक्ति के लिए ज्योतिष सबसे पहले इसी रत्न को पहनने की सलाह देते हैं। कहते है, यह रत्न पहनते ही ऐसा लगता है, जैसे विचारों के कोलाहल और शोर से भरे दिमाग में दिव्य शांति छा गई हो।

मूनस्टोन (Moonstone)

Advertisement

हजारो सालों से इंसान मूनस्टोन को भावनात्मक संतुलन को बढ़ावा देने के लिए पहनते आ रहे हैं। जो व्यक्ति खुद को अत्यधिक सोचने के एक अंतहीन चक्र में फंसा हुआ पाते हैं, उनके लिए मूनस्टोन एक रामबाण उपाय है। इसे धारण करने से विचारों में स्पष्टता आती है और नई अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है।

धारीदार ब्लू अगेट (Blue Lace Agate)

अगेट यानी सुलेमानी पत्थर कई रंगों के होते हैं। इसमें धारीदार ब्लू अगेट को चिंता और ओवरथिंकिंग से राहत दिलाने वाला एक नायाब रत्न माना जाता है। कहते हैं, इसे धारण करते ही जादू जैसा असर होता है और तनाव छूमंतर हो जाता है। दिमाग संतुलित हो जाता है, अधिक सोचने की प्रक्रिया बंद हो जाती है।

एक्वामरीन (Aquamarine)

एक्वामरीन, जिसे हिंदी में 'बेरूज' कहते हैं, दिमाग को आराम देने और मानसिक मजबूती को बढ़ाने का बेहतरीन रत्न है। जब आप किसी मुश्किल हालात में हों और यह निश्चित नहीं कर पा रहे हों कि आगे क्या करना है, इस स्टोन को धारण करने से गजब का फायदा होता है। यह रत्न आध्यात्मिक विकास के मार्ग को भी प्रशस्त करता है।

लैपिस लाजुली (Lapis Lazuli)

सदियों से लैपिस लाजुली यानी लाजवर्द स्टोन को संदेह, भ्रम ओर डिप्रेशन (मानसिक अवसाद) को दूर करने के लिए पहनने की परंपरा है। कहते हैं, यह एक रत्न से अधिक जन्नत से मिला एक दिव्य उपहार है। यह आत्मविश्वास को एक ऊंचे दर्जे पर पहुंचा देता है, जहां ओवरथिंकिंग जैसी समस्याएं होती ही नहीं हैं।

स्मोकी क्वार्ट्ज (Smoky Quartz)

कहा जाता है कि स्मोकी क्वार्ट्ज रत्न नहीं है, बल्कि उस लंगर (Anchor) की तरह है, जो समुद्री तूफान से डगमगाते जहाज को थामे रखता है। इसे धारण करने से तनाव और ओवरथिंकिंग वैसे ही गायब हो जाते हैं, जैसे बारिश के बाद आसमान से बादल हटने पर धरती सूर्य की रोशनी से जगमगा जाती है। स्मोकी क्वार्ट्ज पहनने न तो भूतकाल पर पछतावा होता और न ही भविष्य की दुश्चिंता होती है।

सिट्रीन (Citrine)

सिट्रीन या सुनहला स्टोन को सूर्य की ऊर्जा का संचार करने वाला रत्न माना जाता है। यह अत्यधिक सोचने से रोकने और मानसिक स्पष्टता बढ़ाने में वाला रत्न है, जो गैर-जरूरी विचार को न केवल रोकता है, बल्कि मानसिक अव्यवस्था को दुरुस्त कर व्यक्तित्व को निखारता है। इसे धारण करने से दिमाग में नेगेटिव थॉट्स नहीं आते हैं।

ये भी पढ़ें: ये 2 रत्न हैं जून में जन्मे व्यक्तियों के लिए लकी, धारण करने से मिलता अपार धन और प्रतिष्ठा

ये भी पढ़ें: Vakri Grah: ये दो ग्रह होते हैं हमेशा वक्री, जानें ज्योतिष महत्व और लाइफ पर असर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Advertisement
Tags :
Lucky GemstonesRatna
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement