Zodiac Signs: गुरु-सूर्य का प्रतियुति योग 3 राशियों के लिए रहेगा अशुभ, धन हानि के साथ बिगड़ेगी सेहत!
Grah Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में गुरु और सूर्य दोनों ग्रहों को विशेष स्थान प्राप्त है। सूर्य को जहां ग्रहों का राजा माना जाता है। वहीं गुरु को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। जब-जब इन दोनों ग्रहों की युति होती है या शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है, तो उसका गहरा प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों 16 नवंबर 2024 को सूर्य देव ने तुला राशि में से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर कर लिया है, जिससे गुरु-सूर्य साथ मिलकर प्रतियुति योग बना रहे हैं।
गुरु-सूर्य के प्रतियुति योग का प्रभाव 30 दिनों तक रहेगा, जिसका गहरा असर 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के ऊपर इस योग का नकारात्मक प्रभाव आने वाले 30 दिनों तक रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु-सूर्य का प्रतियुति योग फलदायी नहीं रहेगा। नौकरीपेशा जातकों के आत्मविश्वास में कमी आएगी, जिसका नकारात्मक प्रभाव नेतृत्व क्षमता पर पड़ेगा। इसके अलावा ऑफिस के काम में मन भी नहीं लगेगा, जिसके कारण बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारियों को कारोबार में बड़ा घाटा हो सकता है, जिसका सीधा असर आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। छात्रों को अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा। एग्जाम में कम नंबर आने से मानसिक तनाव रहेगा।
ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य की दोहरी चाल से इन 3 राशियों को होगा लाभ, 4 दिन में इनकम होगी डबल!
तुला राशि
उम्रदराज जातकों की तबीयत खराब हो सकती है। आय के स्रोतों में कमी आने से दुकानदारों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उनका प्रमोशन उनकी ही कुछ गलतियों के कारण रुक सकता है। बिजनेसमैन के नए प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे नहीं हो पाएंगे, जिससे बिजनेस में घाटा होने की संभावना है। निवेश करने के लिए ये समय तुला राशि के जातकों के लिए सही नहीं है। इसके अलावा वाहन या कोई संपत्ति खरीदना भी इस समय उपयुक्त नहीं रहेगा। अन्यथा भविष्य में कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
मकर राशि
नौकरी बदलने का फैसला इस समय मकर राशि के जातकों के लिए सही नहीं रहेगा। बदलते मौसम में बड़े-बुजुर्गों ने अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखा, तो तबीयत खराब हो सकती है। नई डील के पूरा न होने के कारण बिजनेसमैन को मानसिक तनाव रहेगा। पुराने निवेश से दुकानदारों को मनचाहा लाभ नहीं होगा, जिसके कारण फ्यूचर के लिए बनाई गई योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी। छात्रों को मनचाहे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा, जिसके कारण मन उदास रहेगा।
ये भी पढ़ें- श्री हरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें इन 10 नामों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।