Hast Rekha: क्या आपकी हथेली पर भी बना है ‘मनी ट्रायंगल’, ऐसे करें पहचान और जानें इससे जुड़े संकेत!
Hast Rekha: हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार, मनुष्य के भाग्य-दुर्भाग्य से जुड़ा सारा खेल हथेली पर बनी रेखाओं और निशानों का है। ये रेखाएं भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में काफी बातें बताती हैं। दरअसल हमारे हाथ में रेखाएं बहुत खास होती हैं, जिनके जुड़ने, मुड़ने या कटने से भाग्य बनता या बिगड़ता है।
यहां हथेली पर एक ऐसे ख़ास धन योग की बात की गई है, जिसे मनी ट्रायंगल या धन की कोठरी कहते हैं। आइए जानते हैं, हथेली पर मनी ट्रायंगल कहां होता है और इस ख़ास धन योग का हथेली पर होने का क्या मतलब होता है?
हथेली पर मनी ट्रायंगल होने का मलतब
- हस्त रेखा एक्सपर्ट के मुताबिक जिनकी हथेली पर मनी ट्रायंगल बनता है, तो उसका मलतब है कि ऐसे व्यक्ति के पास पैसों की कमी नहीं होगी।
- जिनके हाथ में मनी ट्रायंगल होता है, उनके हाथ में पैसा लंबे समय तक टिकता है। दरअसल में यह धन, समृद्धि और आर्थिक स्थिरता का संकेत देता है।
- ऐसे लोगों में बचत करने की जबरदस्त प्रवृत्ति होती है। वे धन बचाकर रखने में कामयाब होते है, जो अगली पीढ़ियों के भी काम आता है।
कैसे बनता है मनी ट्रायंगल?
जब किस कि हथेली पर भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा को बुध रेखा क्रॉस करता है, तो एक त्रिभुज बनता है। इससे बनने वाले त्रिभुज को ‘मनी ट्रायंगल’ (Money Triangle) या धन त्रिभुज कहते हैं। बहुत से लोग इसे धन की कोठरी या समृद्धि त्रिकोण भी कहते हैं।
ऐसे चेक करें हाथ?
आपके हाथ में मनी ट्रायंगल या धन की कोठरी है कि नहीं, चलिए इसको चेक करते हैं। आपको बता दें कि मनी ट्रायंगल भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा के बुध रेखा से मिलकर बनता है। जब बुध रेखा भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा को काटते हैं, तो इससे बनने वाले त्रिभुज को मनी ट्रायंगल या धन की कोठरी कहते हैं। इसे आप नीचे दिए गए चित्र में रेखाओं की स्थित को समझकर आसानी से इसे समझ सकते हैं।
कहीं से खुला न हो मनी ट्रायंगल
हस्तरेखा विशेषज्ञ के अनुसार, मनी ट्रायंगल यानी धन की कोठरी कहीं से खुली नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसके खुले होने धन तो आता है, लेकिन टिकता नहीं है. साथ ही इसमें कोई कट भी नहीं होना चाहिए. यदि इस पर कोई कट होता है या इसके अंदर कोई क्रास होता है, तो धन लाभ नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।