मंगल के राशि परिवर्तन का नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर असर, जानें गोचर का ज्योतिष महत्व

Mangal Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के एक बेहद एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली ग्रह मंगल ने अपना राशि परिवर्तन कर लिया है। आइए जानते हैं, ग्रहों के सेनापति का मिथुन राशि में गोचर का ज्योतिष महत्व क्या है और इसका नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर क्या असर होने की संभावनाएं हैं?

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Mangal Gochar Rashi Parivartan: मंगल ग्रह के 26 अगस्त 2024 को हुए राशि परिवर्तन से राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के असर हो सकते हैं। ग्रहों के सेनापति मंगल मिथुन राशि में 20 अक्तूबर तक रहेंगे और फिर कर्क राशि में चले जाएंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय गोचर है, जिसका प्रभाव जीवन के सभी क्षेत्रों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि मंगल के मिथुन गोचर का ज्योतिष महत्व क्या है और नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर क्या असर होने की संभावनाएं हैं?

मंगल के मिथुन गोचर का ज्योतिष महत्व

वैदिक ज्योतिष में मंगल को एक उग्र ग्रह माना गया है। वे साहस, मनोबल, अचल संपत्ति, वाहन, बड़े भाई-बहन, शारीरिक ऊर्जा, युद्ध, सेना, पुलिस आदि के कारक ग्रह माने गए हैं। जब मंगल किसी राशि में गोचर करते हैं तो उस राशि के जातकों के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है।

मिथुन राशि एक वायु तत्व की राशि है। जब मंगल इस राशि में गोचर करते हैं तो यह जातकों के जीवन में कई बदलाव लाते हैं। मंगल की ऊर्जा स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। सिरदर्द, चोट लगने या जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मंगल की ऊर्जा आपके रिश्तों में तनाव पैदा कर देती है।

नौकरी और करियर पर असर

नौकरीपेशा जातकों के काम में बाधाएं आ सकती हैं। ऑफिस में साथी कर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों की अधिकारियों से अनबन हो सकती है। प्रमोशन में देरी हो सकती है। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को बेहद संभलकर चलने की आवश्यकता है। नौकरी छूटने का खतरा है। अभी नौकरी बदलने की बिल्कुल न सोचें, लंबे समय तक नई नौकरी नहीं मिलने का संकट है।

व्यापार पर असर

ट्रांसपोर्ट बिजनेस में थोड़ा बहुत लाभ होने की संभावना है, अन्यथा व्यापार में नुकसान होने के योग हैं। डायरेक्ट टू कस्टमर ऑनलाइन बिजनेस में ग्राहकों से विवाद हो सकते हैं। साझेदारी के व्यापार में समस्याएं आ सकती हैं। अभी कारोबारियों को कोई भी बड़ा और नया निवेश करने से बचना चाहिए। समय प्रतिकूल है, आपका धन डूब सकता है।

लव लाइफ पर असर

मैरिड लाइफ और प्रेम संबंधों के लिए मंगल क्रूर ग्रह साबित होते हैं, विशेष कर उनके लिए जिनकी कुंडली में किसी भी प्रकार का मंगल दोष होता है। मिथुन राशि में मंगल गोचर से अधिकांश राशियों के लव लाइफ पर नकारात्मक असर पड़ने के योग हैं। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं। तलाक की नौबत भी आ सकती है। प्रेम संबंधों में विश्वासघात हो सकता है। आशिकों का ब्रेकअप भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: घर के पूजा घर से जुड़ी इस एक गलती से आप हो सकते हैं कंगाल, लौटकर नहीं आती है खुशहाली!

ये भी पढ़ें: Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे लोग जीते हैं सुख-मौज से भरी लग्जरी लाइफ, नोट से भरी रहती है जेब

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App
Tags :