whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vedic Jyotish: इन 5 नक्षत्रों में जन्मे लोग लगा देते हैं धन का अंबार, परिस्थिति कितनी भी हो कठिन, नहीं मानते हैं हार!

Vedic Jyotish: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 5 खास नक्षत्रों में जन्मे लोग जब कमाते हैं, तो धन का अंबार लगा देते हैं। चाहे सिचुएशन कैसी भी हो, कितनी भी कठिन हो या कितनी ही खराब क्यों न हो ये लोग हर तरह की सिचुएशन में सर्वाइव करना जानते हैं। आइए जानते हैं, ये 5 भाग्यशाली नक्षत्र कौन-कौन से हैं?
08:25 PM Jan 27, 2025 IST | Shyam Nandan
vedic jyotish  इन 5 नक्षत्रों में जन्मे लोग लगा देते हैं धन का अंबार  परिस्थिति कितनी भी हो कठिन  नहीं मानते हैं हार

Vedic Jyotish: वैदिक ज्योतिष में नक्षत्रों का काफी महत्व है। नक्षत्रमंडल में कुल 27 नक्षत्र हैं, जिनसे होकर सभी ग्रहों को गोचर यानी गुजरना होता है। नक्षत्रमंडल का पहला नक्षत्र अश्विनी है और अंतिम नक्षत्र है रेवती। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नक्षत्र यह तय करते हैं कि ग्रह अपनी स्थिति में कितने शक्तिशाली और प्रभावशाली होंगे। यदि ग्रह अपने अनुकूल नक्षत्र में होते हैं, तो वे काफी सकारात्मक परिणाम देते हैं। उदाहरण के लिए, यदि सूर्य कृत्तिका नक्षत्र में है, तो वह अधिक शक्तिशाली और फलदायी होंगे, क्योंकि कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्यदेव स्वयं हैं।

Advertisement

यहां 5 ऐसे नक्षत्रों की चर्चा की गई है, जिनमें जन्मे लोग काफी भाग्यशाली और दूसरों से अलग माने गए हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग जीवन में सफल होने के लिए ही बने होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ये लोग जब कमाते हैं, तो धन का अंबार लगा देते हैं। आइए जानते हैं, भाग्यवृद्धि करने वाले इन 5 नक्षत्रों में जन्म लेने वाले व्यक्तियों में कौन-से खास गुण और विशेषताएं पाए जाते हैं और ये 5 लकी नक्षत्र कौन-कौन से हैं?

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा की हर पंक्ति को बताया महामंत्र, जानें उनके अनमोल विचार!

Advertisement

अपने दम से पाते हैं पैसा और प्रॉपर्टी

इन 5 नक्षत्रों में से किसी एक में जन्मे व्यक्ति की वर्तमान हालत चाहे कितनी भी खराब क्यों न हो, लेकिन यदि जन्म इन नक्षत्रों में हुआ है, तो वे अपने जीवन में, अपने दम पर पैसा, प्रॉपर्टी, बंगला, गाड़ी, बैंक बैलेंस आदि सब कुछ बना लेते हैं।

Advertisement

इसलिए चढ़ते हैं कामयाबी की सीढ़ियां

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दरअसल इन 5 नक्षत्रों में जन्म लेने वालों लोगों में 3 बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावशाली गुण पाए जाते हैं, जिसकी बदौलत ये कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ पाते हैं। इसमें से पहला गुण है कि ऐसे लोग कभी हार नहीं मानते हैं। सिचुएशन कितनी ही खराब क्यों न हो, ये लोग मेहनत करना नहीं छोड़ते हैं।

अपनी ओर खींच लाते हैं सफलता

इन 5 नक्षत्रों के योग में इस दुनिया में आए लोग न केवल बहुत बुद्धिमान तेज होते हैं, बल्कि बेहद चतुर भी होते हैं। अपनी बुद्धिमानी और चतुराई से ये हर प्रकार की योजनाओं और लक्ष्य को पाने लिए जी-जान से जुट जाते हैं और सफलता को अपनी ओर खींचकर ले आते हैं।

सफल लोगों में होते हैं ऐसे गुण

इन लोगों में एक ऐसा गुण पाया जाता है, जो काफी कम लोगों में होता है या यूं कहिए कि यह गुण सफल लोगों में होता है। वह यह कि चाहे परिस्थिति जैसे भी हो, ये लोग इसे हैंडल करना जानते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि ये लोग हर तरह की सिचुएशन में सर्वाइव करना जानते हैं।

ये हैं वे 5 भाग्यवर्धक नक्षत्र

जिन खास 5 नक्षत्र में पैदा हुए व्यक्तियों में ये सब गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं, वे नक्षत्र हैं- कृतिका, रोहिणी, पुष्य, धनिष्ठा और पूर्वाभाद्रपद। कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य, रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा, पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि, धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु ग्रह बृहस्पति हैं।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो