होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Numerology: किस्मत के धनी होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, लेकिन लव लाइफ में बनी रहती है टेंशन!

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक खास मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे किस्मत के बेहद धनी होते हैं और सुख-मौज से जीवन जीते हैं, लेकिन जहां तक लव लाइफ की बात है, तो इन लोगों की लाइफ में कई कारणों से हमेशा टेंशन बनी रहती है। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?
09:07 PM Dec 28, 2024 IST | Shyam Nandan
Advertisement

Numerology: न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष सदियों से एक आकर्षक विद्या है। यहां केवल संख्याओं का जोर चलता है, नंबर्स के जरिए ही पर्सनालिटी, भूत, वर्तमान और भविष्य के जीवन के रहस्यों को उजागर किया जाता है। हर संख्या एक कहानी कहती है, जो किसी जातक की जन्मतिथि और नाम से गहराई से जुड़ी होती है। अंक ज्योतिष न केवल एक विज्ञान है, बल्कि जीवन को बेहतर समझने का एक अनोखा तरीका भी है। क्या आपने सोचा है कि आपकी पसंदीदा संख्या आपकी ज़िंदगी को कैसे प्रभावित करती है? या क्यों कुछ दिन खास और कुछ चुनौतीपूर्ण होते हैं?

Advertisement

न्यूमेरोलॉजी इन्हीं सवालों के जवाब देकर, जीवन को नए नजरिए से समझने का मौका देती है। खासतौर पर, कुछ विशेष मूलांक के व्यक्तियों में करिश्माई व्यक्तित्व, अद्भुत टैलेंट और किस्मत का गजब साथ देखा जाता है। यहां एक खास मूलांक 7 की 3 खास तारीखों में जन्मे लोगों की बात की जा रही है, जो किस्मत से बेहद धनी होते हैं, लेकिन जहां तक लव लाइफ की बात है, तो इन लोगों की लाइफ में कई कारणों से हमेशा टेंशन बनी रहती है। आइए जानते हैं, मूलांक 7 की किन 3 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों में होते हैं राजसी गुण, भगवान सूर्य होते हैं मेहरबान!

रोमांटिक और भावुक होते हैं मूलांक 7 के लोग

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 की 3 खास तारीखों में जन्मे लोग सुख-मौज से जीवन जीते हैं। उनके पास धन की कमी नहीं होती है, लेकिन जहां तक प्रेम संबंध की बात है, तो यह देखा गया है कि इन लोगों की लाइफ में कई कारणों से हमेशा टेंशन बनी रहती है।

Advertisement

मूलांक 7 के स्वामी ग्रह

मूलांक 7 की 3 तारीखों में पैदा ही व्यक्तियों के स्वामी ग्रह छाया ग्रह केतु हैं। अंक ज्योतिष के मुताबिक, केतु रहस्य, अध्यात्म, मोक्ष, कुछ खास विषयों में विशेष कोटि का उच्च ज्ञान आदि के कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह हैं। यही कारण है कि मूलांक 7 के लोग आध्यात्मिक होते हैं और इनकी आध्यात्मिक विषयों में गहरी सोच होती है।

मूलांक 7 की तारीखें

अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है। इस शास्त्र के मुताबिक, ऐसे लोगों को काफ़ी भाग्यशाली यानी लकी माना जाता है।

इन्हें हो जाता है घटनाओं का पूर्वाभास

मूलांक 7 की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे व्यक्तियों में एक अनोखी खासियत पाई जाती है। वह यह है कि इनमें घटनाओं का पूर्वाभास करने की अद्भुत क्षमता होती है। ये लोग पहले ही आभास से यह जान लेते हैं कि क्या घटना होने वाली है। अंक ज्योतिष के मुताबिक, इनके अंतर्ज्ञान या छठी इंद्री बेहद शक्तिशाली मानी जाती है।

होते हैं किस्मत के बेहद धनी

मूलांक 7 की 3 खास तारीखों को जन्मे व्यक्ति किस्मत के बेहद धनी माने जाते हैं। इनके जीवन में भाग्य का विशेष साथ होता है, और ये अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता से बड़ी ऊंचाइयां हासिल करते हैं। यह देखा गया है कि इन व्यक्तियों को जीवन में कई बार ऐसे अप्रत्याशित अवसर मिलते हैं, जो उनके जीवन की दिशा बदल देते हैं। मान्यता है कि ऐसा केतु ग्रह के असर से होता है।

ये रखते हैं अद्वितीय सोच

अंक ज्योतिष के मुताबिक, इस मूलांक के लोगों का दिमाग समस्याओं को हल करने और अनोखे विचार लाने में सक्षम होता है, जिससे सफलता इनके कदम चूमती है। कठिन परिस्थितियों में भी किस्मत इनके पक्ष में होती है, जिससे ये चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार कर जाते हैं। अक्सर यह देखा गया है, इस मूलांक के लोग बहुत प्रसिद्ध दार्शनिक होते हैं।

लव लाइफ में बनी रहती है टेंशन

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे व्यक्तियों की लव लाइफ में अक्सर टेंशन और उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इसका कारण इनका अनोखा स्वभाव और गहरी सोच होती है, जो रिश्तों में असामान्य जटिलताएं पैदा करती  हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Ank Jyotishmulank 7Numerology
Advertisement
Advertisement