Numerology: इन 5 तारीखों में जन्मे लोग होते हैं घमंडी और ओवर कॉन्फिडेंट
Numerology: न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष जन्मतिथि के आधार पर किसी किसी व्यक्ति के स्वाभाव और गुणों उजागर करने में सक्षम माना गया है। इसके अनुसार कुछ निश्चित तिथियों में पैदा हुए लोगों की पर्सनालिटी में अहंकार, घमंड और ओवर कॉन्फिडेंट अधिक हो सकता है। आइए जानते हैं, किसी महीने की किन तारीखों में जन्मे लोगों में ये लक्षण होते है?
तीन तारीख को पैदा हुए व्यक्ति
किसी महीने की तीसरी तारीख को जन्मे व्यक्तियों के बारे अंक ज्योतिष मानता है कि ये लोग बहुत शिक्षित और चिंतक किस्म के होते हैं, लेकिन ये 'सेल्फ-इम्पोर्टेंस' की भावना से बहुत ग्रसित होते हैं। इनको अपनी आईडिया और काम पर बहुत गर्व होता है, जिसमें ये सफल भी होते हैं और प्रशंसा भी खूब मिलती है। लेकिन ये सफलता को पचा नहीं पाते हैं और इनका गर्व समय के साथ घमंड और अहंकार की हद तक पहुंच जाता है।
नौ तारीख को जन्मे लोग
अंक ज्योतिष में नौ तारीख को जन्मे व्यक्तियों के बारे में बताता है कि इस तिथि को पैदा हुए लोग विविध विषयों में पारंगत होने के कारण मल्टीफेरियस यानी बहुआयामी और बहुधंधी होते हैं। इससे ये ओवर कॉन्फिडेंट का शिकार हो सकते हैं। प्रायः इनमें अपने आगे दूसरों को कम आंकने की प्रवृत्ति अधिक होती है।
18 तारीख को इस दुनिया में आए व्यक्ति
किसी महीने की 18 तारीख को इस दुनिया में आए व्यक्तियों को बारे में न्यूमेरोलॉजी बताता है कि ये लोग परापकारी प्रवृत्ति के होते है, लेकिन किसी भलाई करने के बाद इन लोगों में भी गर्व की भावना घर कर जाती है, जो घमंड और अहंकार को बढ़ावा दे सकती है।
23 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति
किसी महीने की 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्तियों में जन्मजात लीडरशिप के गुण होते हैं। न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक ऐसे व्यक्तियों को अपने विचार और दृष्टिकोण दूसरों की तुलना में बेहतर लगते हैं।साथ ही इनको अपनी प्रतिभा पर हद से ज्यादा भरोसा होता है, जो इन्हें घमंडी बना सकती है।
ये भी पढ़ें: Numerology: इन लोगों से न रखें वफा और भरोसे की उम्मीद, जानें क्या कहता है अंक ज्योतिष
29 तारीख को पैदा हुए लोग
अंक ज्योतिष में 29 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के बारे में बताता है कि ये लोग बहुत प्रशंसा-प्रिय होते हैं। इसके लिए ये लोग तरह-तरह से लोगों का अटेंशन पाने के प्रयास करते हैं। अपने प्रयासों में सफल हो जाने के बाद ये लोग दूसरों को अपने छोटा समझ सकते हैं। यह उनके लिए घमंड का कारण हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Numerology: इन 5 तारीखों को पैदा हुए लोग नहीं करते हैं जल्दी किसी को माफ और न भूलते हैं नफरत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।