Rahu Gochar: 16 मार्च तक ये 3 राशियां हो सकती हैं मालामाल! राहु का डबल गोचर रहेगा शुभ
Rahu Gochar 2024: राहु को रहस्य का कारक ग्रह माना जाता है, जो एक पापी ग्रह है। आमतौर पर लोग राहु को अशुभ फल प्रदान करने वाला ग्रह मानते हैं। लेकिन जिन लोगों की कुंडली में तीसरे या छठे भाव में राहु मौजूद होता है, उन्हें नकारात्मक की जगह सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, 16 मार्च 2025 तक राहु दो बार अपनी चाल बदलेंगे। सबसे पहले 10 नवंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर पापी ग्रह राहु उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। जहां पर वह 16 मार्च 2025 तक मौजूद रहेंगे।
16 मार्च 2025 को सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर राहु उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में से निकलकर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ पद में गोचर करेंगे। चलिए जानते हैं इस बार राहु के डबल गोचर से 16 मार्च 2025 तक किन-किन राशियों के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
मिथुन राशि
16 मार्च 2025 तक मिथुन राशि के जातकों का जीवन ऐशो आराम में कटेगा। भौतिक सुख में वृद्धि होने के साथ-साथ परिवारवालों के बीच चल रहे मतभेद दूर हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों का समय पर नया प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। बॉस आपके काम से खुश होकर आपकी सैलरी भी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आमदनी के नए साधन में भी इजाफा होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: इन 5 राशियों की बंद किस्मत के ताले खुले! चंद्र ने किया राशि परिवर्तन
कन्या राशि
राहु का डबल गोचर मिथुन राशि के अलावा कन्या राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल सिद्ध हो सकता है। आने वाले 5 माह के दौरान समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। नौकरीपेशा जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा। छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने से वो अपनी भावनाओं को माता-पिता के सामने खुलकर व्यक्त कर पाएंगे। पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले घरवाले आपसी सहमति से सुलझा लेंगे, जिससे एक बार फिर घर का माहौल अनुकूल हो जाएगा।
तुला राशि
राहु के डबल गोचर से तुला राशि के जीवन में खुशियों का आगमन होने की संभावना है। जमीन-जायदाद को लेकर घरवालों के बीच विवाद चल रहा है, तो आने वाले कुछ दिनों में उसका समाधान हो जाएगा। व्यापारियों और नौकरीपेशा जातकों को रुके हुए पैसे वापस मिल जाएंगे। शादीशुदा जातकों का साथी उनकी कोई पुरानी इच्छा को पूरा कर सकता है। युवाओं की दैनिक इनकम में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें- इस सप्ताह करवा चौथ और प्रदोष व्रत समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।