Shani Nakshatra Parivartan: 59 दिनों के बाद शनि होंगे इन 3 राशियों पर मेहरबान!
Shani Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष के अनुसार राशियों और ग्रहों को सीधा संबंध होता है। अगर कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव राशियों पर पड़ सकता है। बात करें शनि ग्रह की तो ये समय-समय पर राशियों में नक्षत्र गोचर करते हैं और इसका अच्छा और बुरा प्रभाव भी पड़ता है। मई महीने में शनि ने अपना नक्षत्र परिवर्तन किया था और वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं। आगामी दिनों में फिर से शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और ऐसे में 3 राशियों पर शुभ असर पड़ेगा।
शनि की अच्छी दृष्टि नक्षत्र परिवर्तन होने के कारण 3 राशियों पर पड़ेगा। करीब 59 दिनों के बाद शनि अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वर्तमान में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में विराजमान है, लेकिन अगला नक्षत्र परिवर्तन वक्री रहेगा यानी शनि द्वारा उल्टी चाल चलते हुए नक्षत्र परिवर्तन किया जाएगा।
फिर से कब करेंगे नक्षत्र परिवर्तन?
वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में से निकलकर उल्टी चाल चलेंगे। 18 अगस्त 2024 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में रहेंगे, लेकिन इसके बाद गुरु के नक्षत्र में शनि की ओर से नक्षत्र परिवर्तन किया जाएगा। आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं जिन पर शनि नक्षत्र परिवर्तन का शुभ प्रभाव पड़ेगा?
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि पर शनि का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहेगा। आपको अपने कई कामकाज में तरक्की मिलेगी। अगर किसी काम को करने का सोच रहे हैं तो अगस्त तक इंतजार कर लें। 18 अगस्त के बाद आपके दिन बदलने वाले हैं। आर्थिक स्थिति में मजबूती और लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लिए भी शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना बेहद शुभ है। कई सारे कामकाज सफलतापूर्वक पूरे होंगे। नक्षत्र परिवर्तन से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कमाई के नए जरिए आपके सामने आएंगे। नौकरी में आ रही परेशानी दूर होंगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
कुंभ राशि (Aquarius)
शनि नक्षत्र परिवर्तन से कुंभ राशि के लोगों की भी तरक्की होगी। व्यापार में सफलता और रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। अपने कामकाज से आप लोगों के बीच एक नई पहचान बना सकेंगे। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।