Shani Pradosh Vrat 2024: साल के आखिरी प्रदोष व्रत पर चमकेगी 3 राशियों की किस्मत! शुक्र गोचर से होगा धन के कारक ग्रह और शनि का मिलन
Shani Pradosh Vrat 2024: सनातन धर्म के लोगों के लिए साल में आने वाले प्रत्येक प्रदोष व्रत का खास महत्व है। प्रदोष व्रत का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। जिस दिन व्रत की तिथि होती है, उस दिन जो वार होता है। उसी वार के नाम से व्रत को जाना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2024 का आखिरी प्रदोष व्रत पौष महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी 28 दिसंबर 2024, दिन शनिवार को है, जिसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा।
चलिए जानते हैं साल के आखिरी प्रदोष व्रत पर किस समय शुक्र देव गोचर करेंगे और उससे किन तीन राशियों को खास फायदा होने की संभावना है।
दिसंबर में कब होगा शुक्र गोचर?
वैदिक पंचांग के अनुसार, 28 दिसंबर 2024, दिन शनिवार को देर रात 11 बजकर 48 मिनट पर शुक्र देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे। आपको बता दे की कुंभ राशि में पहले से कर्मफल दाता शनि विराजमान हैं। ऐसे में 28 दिसंबर 2024 को कुंभ राशि में शनि और शुक्र का मिलन होगा।
प्रदोष व्रत पर चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य!
कर्क राशि
भगवान शिव की कृपा से कर्क राशि के जातकों के अटके काम जल्द पूरे हो सकते हैं। लंबे समय से यदि आप किसी कोर्ट के मामले में फंसे हुए हैं, तो उससे छुटकारा मिलने की भी संभावना है। हाल ही में जिन लोगों को त्वचा से संबंधित कोई समस्या हुई है, उन्हें जल्द उस बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा। कारोबारी और नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में धन का प्रबल योग बन रहा है।
ये भी पढ़ें- Mercury Transit: नए साल से पहले इन 3 राशियों पर होगी धन वर्षा! बुध ने किया गोचर
कन्या राशि
शनि प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की कृपा से कन्या राशि के जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। नौकरीपेशा और दुकानदारों की इनकम में वृद्धि होने के योग हैं। बदलते मौसम में 30 से अधिक आयु के जातकों की सेहत सही रहेगी। कार खरीदने का सपना कन्या राशि के जातकों का नए साल से पहले पूरा हो सकता है।
कुंभ राशि
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ये समय कारोबारियों के हित में है। हाल ही में जिन लोगों की शादी हुई है, वो नए साल से पहले पार्टनर के साथ विदेश घूमने के लिए जा सकते हैं। नोकरीपेशा जातकों के काम से उनका बॉस खुश होगा, जिसके बाद वो उनकी सैलरी बढ़ाने के बारे में विचार कर सकता है। कारोबारी और दुकानदारों को तगड़ा मुनाफा होने के प्रबल योग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 2025 में शनि की साढ़ेसाती से 2 राशियां रहेंगी परेशान, कर्मफल दाता करेंगे न्याय!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।