Shukra Gochar: 10 दिन में इन 3 राशियों की सभी परेशानियां होंगी दूर! शुक्र ने किया नक्षत्र परिवर्तन
Shukra Gochar 2024: नवग्रहों में से एक शुक्र का ज्योतिष में खास महत्व है। शुक्र को धन, प्रेम, लग्जरी लाइफ, भौतिक सुख और यश का कारक ग्रह माना जाता है, जो 23 से 26 दिन तक किसी एक राशि में विराजमान रहते हैं। माना जाता है कि जब-जब शुक्र की चाल बदलती है, तो उसके कारण आमजन से लेकर बड़े से बड़े प्रभावशाली व्यक्ति के जीवन में बदलाव आता है।
वैदिक पंचांग के मुताबिक, बीते दिनों 11 दिसंबर 2024 को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर शुक्र ने श्रवण नक्षत्र में गोचर कर लिया है। जहां पर वह आज से आने वाले 10 दिन तक विराजमान रहेंगे। शुक्र देव 22 दिसंबर को श्रवण नक्षत्र में से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे। चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के ऊपर आज से आने वाले 10 दिन तक शुक्र की विशेष कृपा बनी रहेगी।
शुक्र गोचर से 3 राशियों को होगा खास फायदा!
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर लाभकारी रहने वाला है। बिजनेसमैन की नई डील समय पर पूरी हो जाएगी, जिससे उन्हें अच्छा-खासा लाभ होने की संभावना है। छात्रों का पिता संग रिश्ता मजबूत होगा। घर में यदि कोई परेशानी चल रही है, तो उससे जल्द मुक्ति मिलेगी। शादीशुदा जातकों का जीवनसाथी के साथ विदेश टूर पर जाने का सपना नए साल से पहले पूरा हो सकता है। उम्रदराज जातकों की सेहत सर्दी में अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: 2025 से पहले 3 राशियों की धन-खुशियों से भरेगी झोली! मेष राशि में चंद्र ने किया गोचर
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य बदलते मौसम में अच्छा रहेगा। धन प्राप्ति होने से कारोबारियों की आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। पारिवारिक स्थिति आने वाले 10 दिनों तक सही रहेगी। दुकानदारों को निवेश के सुअवसर प्राप्त होंगे, जिससे वो जल्द अपने नाम पर दुकान खरीद सकते हैं। प्रमोशन का इंतजार कर रहे जातकों को उनका बॉस अगले हफ्ते तक शुभ समाचार दे सकता है।
मीन राशि
हाल ही में जिन लोगों की शादी हुई है, वो जीवनसाथी और दोस्तों के साथ दो से तीन दिन के लिए कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। जिन लोगों की सैलरी अभी तक नहीं आई है, उन्हें आज शाम तक खुशखबरी मिल सकती है। जो लोग लंबे समय से बेरोजगार हैं, उन्हें साल खत्म होने से पहले रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है। बदलते मौसम में 30 से अधिक उम्र के जातक यदि अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे, तो वो फिट रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: राहु गोचर से इस राशि के लोगों को होगा तगड़ा मुनाफा, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।