Surya Gochar 2025: 31 मार्च के बाद सूर्य की तरह चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, बढ़ेगा मान-सम्मान!
Surya Gochar 2025: आत्मा, मान-सम्मान, उच्च पद, और नेतृत्व क्षमता आदि के कारक ग्रह सूर्य का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है जो एक निश्चित समय के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जब भी सूर्य की चाल बदलती है तो उसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 31 मार्च 2025, दिन सोमवार को दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर सूर्य देव रेवती नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस समय सूर्य देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में मौजूद हैं जिसका स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु है। चलिए जानते हैं 31 मार्च 2025 के बाद सूर्य देव की विशेष कृपा से किन-किन राशियों का भाग्योदय हो सकता है।
31 मार्च के बाद ये राशियां जिएंगी लग्जरी लाइफ!
कर्क राशि
आने वाला समय कर्क राशि के जातकों के हित में रहेगा। घर में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है तो जल्द आपसी सहमति से परेशानी का हल निकल जाएगा। जिन लोगों की खुद की दुकान है या जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें पुराने निवेश से लाभ होगा। कारोबारी वर्ग समय पर लोन चुका पाएंगे जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी। वहीं जो लोग सिंगल हैं उन्हें उनके मित्र का कोई दोस्त प्रपोज कर सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: होली पर चंद्र-सूर्य की बदली चाल से ये 3 राशियां होंगी परेशान, सेहत हो सकती है खराब!
वृश्चिक राशि
हाल ही में जिन लोगों को त्वचा संबंधी समस्या हुई है उनकी सेहत में सुधार होगा। घरवालों के बीच प्यार बढ़ेगा। जल्द ही आप अपने परिवारवालों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। युवा वर्ग पिता के सहयोग से कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मार्च माह खत्म होने के बाद कारोबारी और नौकरीपेशा जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जो लोग सिंगल हैं उनसे उनके मित्र का कोई करीबी दोस्त प्यार का इजहार कर सकता है।
मीन राशि
सूर्य देव की विशेष कृपा से मीन राशि के जातकों को लाभ होगा। घरवालों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है तो जल्द परिवारवाले उसका समाधान निकाल लेंगे। कारोबारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुराने निवेश से नौकरीपेशा जातकों को लाभ होगा। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उन्हें मार्च माह के बाद खुशखबरी मिलेगी। कपल के भौतिक सुख में इजाफा होगा और रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।