Sun Transit 2024: दिसंबर में 3 राशियों पर कहर बरपाएंगे सूर्य! बुध के नक्षत्र में किया गोचर
Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य का वैदिक ज्योतिष में विशेष स्थान है, जो समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। माना जाता है कि जब भी सूर्य की चाल बदलती है, तो उसका गहरा प्रभाव 12 राशियों के करियर, सेहत, आमदनी और लव लाइफ आदि पहलुओं पर पड़ता है।
वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के मुताबिक, 2 दिसंबर 2024 को सूर्य ग्रह ने नक्षत्र परिवर्तन कर अपनी चाल बदल ली है। सोमवार को शाम 7 बजकर 18 मिनट पर सूर्य ने अनुराधा नक्षत्र में से निकलकर ज्येष्ठा में गोचर कर लिया है, जिसके स्वामी बुध देव हैं। बुध देव को बुद्धि, तर्क, त्वचा, संचार, वाणी, मित्रता और कारोबार आदि का कारक ग्रह माना जाता है। चलिए जानते हैं इस बार सूर्य गोचर किन तीन राशियों के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है।
सूर्य गोचर का राशियों पर असर
वृषभ राशि
ज्येष्ठा नक्षत्र में सूर्य का गोचर करना वृषभ राशि के जातकों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। नौकरीपेशा जातकों के ऊर्जा के स्तर में कमी आएगी, जिससे समय पर वो अपना कोई भी कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे। छात्रों के आत्मविश्वास में कमी आएगी। उम्रदराज जातकों की शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह की ऊर्जा में गिरावट आएगी। शादीशुदा कपल की लव लाइफ में परेशानियों का आगमन होगा।
ये भी पढ़ें- Moon Transit: दिसंबर में 3 राशियों पर होगी पैसों की बौछार! बुध के नक्षत्र में चंद्र ने किया गोचर
तुला राशि
सूर्य का यह गोचर तुला राशि के जातकों के जोश और विवेक दोनों को कम करेगा, जिसके कारण लक्ष्यों को प्राप्त करने में कठिनाई होगी। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उनकी बॉस से अनबन हो सकती है। दुकानदार और कारोबारियों के मुनाफे में कमी आएगी, जिससे मानसिक तनाव रहेगा। 35 से अधिक उम्र के जातकों को मौसमी बीमारियों का सामना पूरे दिसंबर माह करना पड़ सकता है।
मीन राशि
दिसंबर माह में उम्रदराज जातकों ने अपनी सेहत पर विशेष ध्यान नहीं दिया, तो उन्हें अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके रिश्ते में दरार आने की संभावना है। साल खत्म होने से पहले आपका साथी आपसे अलग होने का फैसला भी कर सकता है। पैसों की कमी का सामना आने वाले कुछ दिनों तक नौकरीपेशा, दुकानदार और कारोबारियों को करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Video: शनि-केतु गोचर से बढ़ेगी इस राशि के लोगों की टेंशन, ऑफिस पॉलिटिक्स से जीना होगा मुहाल!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।