Surya-Rahu Yuti: मीन राशि में होने जा रही है राहु-सूर्य की युति, कल से इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान
Surya-Rahu Yuti 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 14 मार्च 2024 को सूर्य अपनी राशि बदलने वाले हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य देव कुंभ राशि से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की राशि में मीन में प्रवेश करेंगे। यह योग फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि दिन गुरुवार यानी कल 2 बजकर 37 मिनट के बाद होगा। सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से खरमास भी लग जाएगा। बता दें कि सूर्य देव मीन राशि में 13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार तक रहेंगे।
ज्योतिषियों का मानना है कि मीन राशि में सूर्य और राहु की युति तकरीबन 18 साल बाद हो रही है। राहु और सूर्य की युति से कुछ राशियों को लाभ मिलेगा तो कुछ राशियों को हानि हो सकती है। ऐसे में जानेंगे कि कल से किन-किन राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों के लिए सूर्य और राहु की युति कुछ हद तक ठीक रहेगा। अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र में मन नहीं लगेगा। किसी भी कार्य को करने में आलस आ सकता है। लेकिन अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर सभी कार्य प्रगति पर ला सकते हैं। पैतृक संपत्ति से धन का हानि हो सकता है, जिससे तनाव की स्थिति बन सकती है।
वृश्चिक राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सूर्य और राहु की युति आर्थिक गतिविधियों में परिवर्तन ला सकती है। अचानक धन की हानि हो सकती है। साथ ही कीमती चीज भूल सकती है। इसलिए वृश्चिक राशि वाले लोग सतर्क रहें। आंतरिक रोग से तनाव की स्थिति बनी रहेगी। पिता के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा।
धनु राशि
सूर्य और राहु की युति से धनु राशि के जातकों के लिए थोड़ा ठीक रहेगा। जो लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उनको राहत मिल सकती है। लेकिन वाहन और घर को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। मन परेशान रहेगा। हालांकि कार्यक्षेत्र में विस्तार होने के आसार है। इसलिए ज्यादा परेशान न हो। जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें कुछ टाइम और मेहनत करनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- बुध देव बहुत जल्द करेंगे रेवती नक्षत्र में प्रवेश, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
यह भी पढ़ें- इस तिथि के जन्मे लोग बनते हैं बड़े राजनेता, शनि देव रहते हैं हमेशा मेहरबान
यह भी पढ़ें- तीन दिन बाद 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, सभी कार्य में मिलेगी सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।