सोते समय आए ऐसे सपने तो भूत आपके पीछे लगा है, इन उपायों से टलेगी मुसीबत
Swapna Vichar: ज्योतिष में सपनों को व्यक्ति के अन्तर्मन का प्रतिबिंब तथा भविष्य का सूचक बताया गया है। भारत में स्वप्न शास्त्र के नाम से ज्योतिष की एक अलग शाखा भी है जिसमें सपनों के आधार पर व्यक्ति का भाग्य बताया जाता है। उदाहरण के लिए यदि कोई छोटा बच्चा या बड़ा व्यक्ति नींद में अचानक ही सोते से उठ जाए या डरने लगे तो यह पिशाच बाधा का संकेत है। इसी प्रकार अच्छे स्वप्न आना दैवीय कृपा का सूचक है।
यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: इस एक फूल से पूजा करते ही पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं, जानिए क्या करना है
कुछ लोग सोते समय नींद से अचानक ही डर कर जाग जाते हैं। इसके बाद उन्हें काफी देर तक नींद भी नहीं आती है। ऐसा पूर्वजन्म की पिशाच बाधा के कारण हो सकता है। इसके लिए शास्त्रों में कई उपाय (Swapna Vichar and upay) भी बताए गए हैं। पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार यदि ऐसे लोग सोते समय कुछ बहुत ही साधारण से उपाय कर लें तो उनकी पिशाच बाधा खत्म हो जाएगी और वे सुखपूर्वक नींद ले सकेंगे। वीडियो देख कर जानिए क्या हैं ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।