30 जून से 3 राशियों के जातक रहें संभलकर, मिथुन राशि में शुक्र-सूर्य की युति का होगा नेगेटिव असर
Zodiac Signs: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की युतियों का जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के असर होते हैं। वहीं, कुछ खास राशियों में बने ये संयोग विशेष अनुकूल या प्रतिकूल हो सकते हैं। 30 जून, 2024 से मिथुन राशि में शुक्र-सूर्य की युति हो रही है। इस राशि में बना यह द्विग्रही युति जहां अधिकांश राशियों के लिए बेहद सकारात्मक है, वहीं 3 राशियों की जातकों के जीवन पर इसका काफी नेगेटिव असर हो सकता है।
ज्योतिषाचार्यों के आकलन के मुताबिक, इस युति का सबसे अधिक असर जातकों के स्वाभाव और मानसिक स्थिति पर पड़ने वाला है। जहां, करियर, नौकरी और इनकम (आय) पर भी प्रतिकूल असर होगा, वहीं व्यापार, लव लाइफ, रिश्ते और हेल्थ को भी यह बेहद प्रभावित करेगा। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं और इन पर क्या-क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है?
शुक्र सूर्य युति का राशियों पर असर
मेष राशि:
शुक्र-सूर्य की युति मेष राशि के जातकों के लिए अनुकूल असर होने का योग नहीं बना रहा है। आप मानसिक रूप से अशांत महसूस करेंगे। आपके स्वभाव में जिद्दीपन बढ़ सकता है। धन की आमद घटने से आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। व्यापार में किसी मुद्दे पर गलत निर्णय से आपको पछतावा हो सकता है। करियर में बाधाएं आने के योग हैं, स्टूडेंट्स पर अनुशासनहीनता के आरोप लग सकते हैं, आप संस्थान से निकाले भी जा सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में कलीग से झगड़ा होने की संभावना है। लव लाइफ में कटुता आ सकती है। आप स्किन डिजीज से परेशान हो सकते हैं।
कर्क राशि:
मिथुन राशि में शुक्र-सूर्य की युति के प्रभाव से कर्क राशि के जातकों के जीवन पर बेहद नकारात्मक असर होने के योग बन रहे हैं। आपके नेचर में गुस्सा होने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। आप मानसिक तनाव हावी हो सकता है। धन कमाने के आपके प्रयास विफल हो सकते हैं, धन हानि की प्रबल संभावना है। छात्रों का मन पढ़ाई के प्रति उदासीन रह सकता है। प्राइवेट जॉब से जुड़े लोगों पर लापरवाही का आरोप लग सकता है, इससे मन खिन्न रहेगा। व्यापार में लाभ का मार्जिन घटने की संभावना है, स्टाफ नौकरी छोड़ कर जा सकते हैं। लव लाइफ में पार्टनर से नोंक-झोंक बढ़ने से रिश्ते पर असर पड़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
मकर राशि:
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र और सूर्य ग्रह का संयोग अशुभ होने के योग दर्शा रहा है। आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी। रात में नींद न आने की समस्या से जूझ सकते हैं। समय इसका उपाय न करने से यह भविष्य बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है। धन हानि के योग बन रहे हैं। आपका वॉलेट चोरी हो सकता है। दुर्घटना होने के भी दुर्योग हैं। अनियमितता की वजह से आपकी नौकरी पर संकट आ सकता है। आप कर्ज लेने के लिए बाध्य हो सकते हैं, जिसे चुकाना शायद मुश्किल हो। दोस्तों और रिश्तेदारों से मतभेद हो सकता है। रिलेशनशिप में तकरार और टकराहट बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से करें शिवलिंग की पूजा, दूर होंगी जीवन की 5 बड़ी समस्याएं
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात में ठीक से नहीं सो पाएं, तो करें ये वास्तु उपाय, आएगी सुकून की नींद
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।