नए इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देगी होंडा शाइन 100, जानें कीमत
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय बाइक होंडा शाइन 100 को अब नए OBD2B कंप्लायंट इंजन और कुछ जरूरी अपडेट्स के साथ बाजार में पेश किया है। इस बाइक का डिजाइन सिंपल है और इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। यह बाइक यूथ और फैमिली क्लास को टारगेट करती है। शाइन में लगे OBD2B कंप्लायंट इंजन की क्या हैं खूबियां ? आइये जानते हैं…
नया OBD2B इंजन
नई होंडा Shine 100 में 98.98cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi) इंजन लगा है, जो नए OBD2B मानकों का पालन करता है। यह इंजन 5.43 kW की पावर और 8.04 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। आपको बता दें कि OBD2B एक नया एमिशन स्टैंडर्ड है, जो वाहन से निकलने वाले प्रदूषण को कम करता है। साथ ही परफॉरमेंस भी बेहतर होती है। आने वाले समय में अन्य टू-व्हीलर कंपनियां भी OBD2B टेक्नोलॉजी को अपने वाहनों में अपडेट करेंगी। यह अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी बाइक है जिसमें OBD2B इंजन दिया गया है।

इंजन स्मूथ है और अच्छी माइलेज ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 65 km का माइलेज देती है। इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। ऐसे में अगर टैंक फुल करवा लेते हैं तो यह बाइक कुल 585 km तक चलेगी।
OBD2B कंप्लायंट इंजन के फायदे
OBD2B कंप्लायंट इंजन में एक सेल्फ-डायग्नोसिस सिस्टम होता है, जो किसी भी खराबी या गड़बड़ी का पता लगाकर कोड जनरेट करता है। OBD2B इंजन से फ्यूल की खपत कम होती है जिससे माइलेज बेहतर मिलती है। यह इंजन के परफॉर्मेंस को भी ऑप्टिमाइज करता है और स्मूथ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।
इतना ही नहीं, यह सिस्टम एमिशन कंट्रोल में मदद करता है, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है और प्रदूषण कम होता है। इसके अलावा OBD2B इंजन अधिक टिकाऊ और भरोसेमंद होते हैं।
100 kg से कम वजन
एंट्री लेवल सेगमेंट में Shine 100 अकेली ऐसी बाइक है जिसका 99 किलोग्राम है, जबकि स्प्लेंडर प्लस का वजन 112 किलोग्राम है। कम वजन होने की वजह से शाइन 100 को आप हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से चला सकते हैं। डेली यूज के लिए यह बाइक एक बढ़िया बाइक है। इसकी सीट लंबी और सॉफ्ट है। खराब रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है।
कीमत और उपलब्धता
होंडा की नई शाइन 100 की कीमत 68,767 (एक्स-शोरूम) रुपये है यह बाइक बिक्री के लिए होंडा के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है। इस बाइक में 5 स्पीड कलर्स मिलते हैं, ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कलर चुन सकते हैं।
हीरो स्प्लेंडर प्लस से होगा मुकाबला
हीरो स्प्लेंडर प्लस को होंडा शाइन 100 से कांटे की टक्कर मिल रही है। इस बाइक में 100cc का एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है और 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है जिसकी वजह से इसकी माइलेज बेहतर होती है।
एक लीटर में यह बाइक 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और 5 स्टेप एडजस्ट वाले रियर सस्पेंशन दिए हैं। Hero Splendor plus की एक्स-शो रूम कीमत 77,000 रुपये है।
यह भी पढ़ें: इन बाइक्स में मिलती हैं सबसे आरामदायक सीट, कीमत भी आपके बजट में