होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अब Hyundai ने इस कार को किया टैक्स फ्री, 1.57 लाख की होगी बचत

Hyundai Motor India ने इस साल के लिए अपनी प्रीमियम हैचबबैक i20 की CSD कीमतें जारी की कर दी हैं। ऐसे में ग्राहकों को 1.57 लाख की बचत होगी। आइए इस ऑफर के बारे में...
10:20 AM Aug 20, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Hyundai i20 CSD Price: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 के पर खास ऑफर पेश किया है।  कंपनी ने इस कार की CSD (Canteen Stores Department) कीमतें जारी कर दी हैं। CSD से कार खरीदने वाले ग्राहकों को इस कार पर काफी बचत होगी। आपको बता दें कि ये स्पेशल प्राइस सिर्फ देश के जवानों के लिए है, आम ग्राहकों के लिए नहीं है। CSD कीमतें, नॉर्मल शोरूम की कीमतों की तुलना में काफी कम होती हैं। अगर आप CSD के माध्यम से हुंडई  i20 खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कि आपको इस कार के किस वेरिएंट पर कीमत बचत होगी।

Advertisement

Hyundai i20 की CSD और एक्स-शोरूम कीमतों में फर्क 

Hyundai i20 Magna वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,74,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 6,65,227 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,29,523 लाख रुपये की बचत होगी।

Hyundai i20 Magna वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8,37,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,02,413 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,34,387 लाख रुपये की बचत होगी।

Hyundai i20 Asta वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,33,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 7,97,893 लाख रुपये है। ऐसे में आपको 1,35,907 लाख रुपये की बचत होगी।

Advertisement

Hyundai  i20 Asta (O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,800 लाख रुपये है, जबकि CSD पर इसी मॉडल की कीमत 8,42,814 लाख रुपये है।ऐसे में आपको 1,56,986 लाख रुपये की बचत होगी।

इंजन और पावर

इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 83PS की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और IVT गियरबॉक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, ब्रेक अस्सिट, हिल होल्ड, 37 लीटर क फ्यूल टैंक और इसमें  16 इंच तक के टायर्स दिए गये हैं।

Maruti Suzuki Baleno हुई टैक्स फ्री

हुंडई से ठीक पहले मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को टैक्स फ्री किया है। बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है, लेकिन CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भारतीय जवानों को GST काफी कम देना पड़ता है। इन्हें 28% की जगह सिर्फ 14% ही टैक्स देना पड़ता है।

अगर आप बलेनो के डेल्टा CNG 1.2L 5MT  वेरिएंट को खरीदते हैं जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपये है तो वहीं CSD पर इसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 24 हजार 942 रुपये है। यानी इस कार पर 1 लाख 15 हजार 58 रुपये तक का टैक्स बचाया जा सकता है।

इसके अलावा वेरिएंट के हिसाब से 1 लाख 25 हजार 813 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं बलेनो जेटा CNG 1.2L 5MT वेरिएंट की CSD एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 19 हजार 680 है और ऑन-रोड कीमत 9 लाख 33 हजार रुपये है।

इंजन की बात करें तो बलेनो में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: नेशनल और स्टेट हाइवे पर स्पीड लिमिट में बदलाव क्यों? अथॉरिटीज ने बताया, क्यों इसकी जरूरत

Open in App
Advertisement
Tags :
Hyundai i20Hyundai i20 CSDHyundai i20 CSD Price
Advertisement
Advertisement