2024 Maruti Swift: रिफ्रेश डिजाइन, बढ़ाए गए सेफ्टी फीचर्स; लोगों की इस 'चहेती' कार में जानें क्या मिलेगा नया?
2024 maruti swift details in hindi: मारुति सुजुकी की सबसे हाई सेल कार में से एक swift का नया वर्जन 9 मई को लॉन्च होगा। शनिवार को इसके बेस वेरिएंट की जानकारी मिली है। इससे पहले भी कई बार इस न्यू जनरेशन कार को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया था, इसके पहले कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में कई जानकारी लीक हुई थीं।
कंपनी ने अपनी इस कार को पहले से नए डिजाइन के साथ पेश किया है। पुरानी कार के मुकाबले इसमें सेफ्टी फीचर्स बढ़ाए गए हैं। इस कार में माइलेज भी पहले से ज्यादा मिलेगी। बता दें इस कार में सीएनजी इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है। कंपनी अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार कर रही है।
कार की बुकिंग हुई शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बेस वेरिएंट में स्टील व्हील्स मिलेंगे। इसमें आगे पावर विंडो दिए गए हैं। कार की बुकिंग शुरू हो गई है, ग्राहक 11000 हजार के टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह कंपनी की फोर्थ जनरेशन कार है, जिसमें Z सीरीज का इंजन दिया गया है। बेस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलेगा। यह कार ट्यूबलेस टायर के साथ मिलेगी, कार के टॉप वेरिएंट में ही केवल अलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे।
कार की माइलेज पहले से बढ़ी
2024 maruti swift में पुरानी कार के मुकाबले बढ़कर 25.72 kmpl तक की माइलेज मिलेगी, वहीं, इसके सीएनजी इंजन में 30 km/kg तक माइलेज मिलने का अनुमान है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 80hp की पावर और 112nm का टॉर्क देगा। कार में 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो हाई माइलेज और तेज स्पीड देगा। कार के फ्रंट लुक को बदला गया है, इसमें नई ग्रिल और डिजाइनर हेडलैंप मिलेंगे।
कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स
2024 maruti swift में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, यह सिस्टम कारों के टायरों से जुड़ा रहता है और कार कंट्रोल करने में मदद करता है। कार के आगे ड्राइवर केबीन और पीछे मिलाकर कुल छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हेडलैंप बीम एडजस्टर, ब्रेक असिस्ट समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की 9 लाख से कम कीमत वाली यह कारें है बेस्ट, 30 की माइलेज और शानदार फीचर्स