Advertisement

16000 रुपये सस्ती हुई Jawa की धांसू बाइक, रॉयल एनफील्ड को देती कांटे की टक्कर

2024 Jawa 42 अपने नए अवतार में ग्राहकों को आकर्षित करेगी, अब यह सस्ती भी हो गई है। इस बाइक में 250cc का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है जो 27.32 पीएस पावर करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2024 Jawa 42: बाइक लवर्स के लिए गुड न्यूज़! जावा मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई बाइक Jawa 42 को लॉन्‍च कर दिया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में अपडेटेड जावा 42 बाइक  में तकनीकी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसमें कुछ नए फीचर्स के साथ नए कलर्स भी शामिल किये गये हैं। लेकिन बाइक के डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। आइये जानते हैं नई जावा की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और इंजन के बारे में...

कितनी है कीमत ?

2024 जावा 42 की एक्‍स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये रखी है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में करीब 16,000 रुपये सस्ती है। पिछले मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये थी। बाइक में स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। इस बाइक का इंजन बेहद दमदार है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

इंजन और पावर

परफॉरमेंस के नई जावा 42 में 250cc का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है जो 27.32 पीएस पावर और 26.84 न्‍यूटन मीटर टॉर्क ऑफर करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में ट्विन एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम भी दिया गया है।

कंपनी के मुताबिक यह बाइक अब पहले की तुलना में ज्यादा पहले से इस बाइक को इसे पहले से ज्‍यादा बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है जिससे यह हर दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाने में ज्‍यादा आसानी होती है।

फीचर्स

2024 Jawa 42 में कंपनी की ओर से 17 और 18 इंच अलॉय और स्‍पोक व्हील का ऑप्शन  दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक राउंड हेडलाइट मिलती है जिससे इसे क्लासिक लुक मिलता है। बाइक के दोनों टायर्स में डिस्‍क ब्रेक लगे हैं।

इस बाइक में  पहले से बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस दिया है जिसे यह खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी पोर्ट की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की पहली मेक-इन-इंडिया SUV अब दौड़ेगी जापान में, गुजरात से भेजीं 1600 गाड़ियां

Open in App
Tags :