होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Jawa ने भारत में लॉन्च की ये दमदार बाइक, रॉयल एनफील्ड से होगा सीधा मुकाबला

नए फीचर्स और ग्राफिक्स के साथ Jawa Perak भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2,13,187 रुपये है। अब यह पहले से आरामदायक भी हो गई है।
05:30 PM Apr 09, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Jawa Yezdi Motorcycles ने भारत में अपनी फ्लैगशिप बाइक Jawa Perak को अब ऑल न्यू स्टील्थ डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा आरामदायक राइड के लिए नई Perak में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इस बाइक के साथ ही कंपनी ने Jawa 42 Bobber की पूरी रेंज की कीमतों को भी अपडेट कर दिया है साथ ही इनमें नए अलॉय व्हील वेरिएंट भी जोड़े हैं।

Advertisement

कंपनी का कहना है कि जावा पेराक हमारे टॉप सेलिंग मॉडल में से एक है और इसके नए डिजाइन ग्राहकों को और ज्यादा आकर्षित करेंगे। आइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में....

कीमत और फीचर्स

Jawa Perak की एक्स-शो रूम कीमत 2,13,187 रुपये है। जबकि Jawa 42 Bobber की कीमत 2,09,500 रुपये से लेकर 2,29,500 रुपये तक जाती है। जावा की नई पेराक में इस बार स्ट्राइकिंग स्टील्थ मैट ब्लैक और मैट ग्रे डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा।

Advertisement

Jawa Perak

इसके अलावा इसमें क्राफ्टेड ब्रास टैंक बैजिंग और फ्यूल फिलर कैप भी देखने को मिलते हैं जिससे यह बाइक और भी बेहतर नज़र आती है। राइडर की सहूलियत के लिए इस बाइक में क्लासिक स्टाइल वाली टैन सीट के साथ ही फॉरवर्ड फूट पेग्स भी दिए गए हैं।

दमदार इंजन

इस बाइक में 334cc का इंजन लगा है जोकि 29.9PS की पावर जनरेट करता है इसके फ्रंट में280mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS , असिस्ट एंड स्लिप क्लच, नया सेवन स्टेप प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जावा की बाइक्स में भले ही डिजाइन और दमदार इंजन हो लेकिन क्वालिटी के मामले ये उतना इम्प्रेस नहीं कर पाती। उम्मीद है कंपनी इस तरफ भी ध्यान दे।

Open in App
Advertisement
Tags :
Jawa PerakJawa Perak mileage
Advertisement
Advertisement