नए साल में ये 3 स्कूटर फैमिली के लिए बन सकते हैं परफेक्ट चॉइस, सीट के नीचे मिलेगा सबसे ज्यादा स्पेस
2025 Best Family Scooters: भारत में स्कूटर सेगमेंट खूब चमक रहा है। इस समय बाजार में 100cc से लेकर 125cc इंजन वाले स्कूटर काफी अच्छी रेंज में उपलब्ध हैं। स्टाइलिश डिजाइन से लेकर सिंपल डिजाइन वाले स्कूटर के कई ऑप्शन हैं। आप अपने जरूरत के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं। अगर आप भी अपने घर के इस्तेमाल के लिए नया स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको 3 सबसे अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं जो फीचर्स से लेकर स्पेस के मामले में आपको पसंद अ सकते हैं।
TVS Jupiter 110
नए साल में अगर आप एक बढ़िया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आप TVS Jupiter 110 के बारे में विचार कर सकते हैं। इस स्कूटर का डिजाइन अब स्मार्ट हो गया है और इसमें फीचर्स भी काफी एडवांस्ड मिल रहे हैं। इसमें USB पोर्ट की सुविधा मिलती है जिससे आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी सीट के नीचे 33 लीटर का स्पेस मिल जाता है, जहां दो हेलमेट या बैग रख सकते हैं।
इंजन की बात करें तो Jupiter 110 में 113.3cc का इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। नए जुपिटर में बेस्ट इन क्लास स्पीडोमीटर दिया है। यह वैल्यू फॉर मनी स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती है।
Suzuki Access 125
125cc इंजन वाला सुजुकी एक्सेस 125 एक भरोसेमंद स्कूटर है। है। स्कूटर का डिजाइन सिंपल है और डेली यूज़ के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस भी मिल जाता है। 125 सेगमेंट में इसे खूब पसंद किया जाता है। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है।
इसमें पावर के साथ बेहतर माइलेज आपको मिलती Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है। फैमिली क्लास को यह स्कूटर पसंद आ सकता है पर यूथ को अब इसका डिजाइन पुराना लगने लगा है।
Hero Pleasure Plus Xtec
हीरो का प्लेजर प्लस एक अच्छा स्कूटर है जो एक फीमेल राइडर के साथ मेल राइडर्स को भी पसंद आ सकता है। इस स्कूटर का डिजाइन स्पोर्टी और स्टाइलिश है। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 110cc का इंजन लगा है जो 8 bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन माइलेज और परफॉरमेंस के लिहाज से बेहतर माना जाता है।
यह हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। इसकी सीट लंबी और सॉफ्ट है जिससे आपको बेहतर राइड मिलती है, साथ ही सीट के नीचे आपको अच्छा स्पेस मिल जाएगा। सीट बैकरेस्ट को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले को आराम मिले। इस स्कूटर की कीमत 68 हजार रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: 39 हजार कीमत, 110km का माइलेज, नए साल में घर लाएं सबसे किफायती बाइक्स