Honda ने नए साल पर इन 3 कारों पर दे डाला 90000 का डिस्काउंट
2025 Honda Discount: होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों को नए साल 2025 के मौके पर तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी 3 पॉपुलर कारों पर काफी तगड़ा डिस्काउंट दिया है। साल की शुरुआत में ही बिक्री में बेहतर ग्रोथ मिले तो उसके लिए कंपनी ने Elevate, 5th Gen City और City पर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों के लिए अपने शानदार वारंटी पैकेज भी पेश किया है। इसके अलावा ग्राहकों को 7 साल/असीमित किलोमीटर तक की वारंटी एक्सटेंशन दी जा रही है। आइए जानते हैं कि Honda Cars जनवरी 2025 में अपनी गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Honda City
- डिस्काउंट: 73,300 रुपये
होंडा सिटी (5th जनरेशन) के सभी वेरिएंट पर कंपनी 73,300 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख रुपये के बीच है। यह एक शानदर कार है जिसका डिजाइन इम्प्रेस करता है। कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इस कार की कीमत 12 लाख से शुरू होती है।
Honda Elevate is a 5 seater SUV know details
Honda Elevate
- डिस्काउंट: 73,300 रुपये
जनवरी 2025 में अगर आप होंडा एलिवेट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस गाड़ी पर पूरे 86,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। Elevate की एक्स-शोरूम कीमत 11.91लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 6/7 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है एक लाइट में यह 17km माइलेज ऑफर करती है। भारत के लिए Elevate एक परफेक्ट एसयूवी है।
फाइल फोटो
Honda City Hybrid
- डिस्काउंट: 73,300 रुपये
नए साल में होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। भारत में इस कार की कीमत 19 लाख रुपये से 20.55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। एक लीटर में यह हाइब्रिड मोड पर 26.5 km की माइलेज ऑफर करती है। इसमें 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 126PS की पावर देता है।
डिस्क्लेमर: होंडा कार्स के बारे में ऊपर बताये गये सभी डिस्काउंट ऑफर राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।