whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

20000 रुपये महंगी हुई Honda की ये सबसे लोकप्रिय कार, अब जल्द आएगा नया मॉडल

Honda की सेडान कार City को खरीदना अब आपके लिए महंगा साबित होगा। कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन सिटी के हाइब्रिड (e:HEV) मॉडल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है।
09:54 AM Jan 29, 2025 IST | Bani Kalra
20000 रुपये महंगी हुई honda की ये सबसे लोकप्रिय कार  अब जल्द आएगा नया मॉडल

Honda City Price Hiked: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा की सेडान कार सिटी को खरीदना अब आपके लिए महंगा साबित होगा। कंपनी ने इस कार की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।  होंडा सिटी के SV MT, V MT, VX MT, VX CVT, ZX MT और ZX CVT वेरिएंट पर 20,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। लेकिन सिटी के हाइब्रिड (e:HEV) मॉडल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। कीमत में इजाफा करने के पीछे इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी को असली वजह बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने होंडा एलिवेट की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि लागू की थी।

Advertisement

Honda City के फीचर्स

इंजन की बात करें तो होंडा सिटी में 1.5-लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। सिटी की एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.63 लाख रुपये तक जाती है। सिटी अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली कार है।  इसमें 4.2-इंच कलर TFT ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।

Advertisement

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, VSC, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, और रियर विंडशील्ड डिमिस्टर जैसे फीचर्स इस कार में दिए गए हैं। सोर्स के मुताबिक होंडा नई सिटी का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे पिछले साल ब्राजील में पेश किया गया था। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं। नई सिटी भारत में इसी साल दस्तक दे सकती है।

Advertisement

अमेज भी हुई महंगी

हाल ही में Honda ने Amaze की कीमतों में भी इजाफा करने का ऐलान किया था। नई Honda Amaze की कीमत  1 फरवरी से इजाफा होने जा रहा है। इंट्रोडक्ट्री प्राइस की जगह पर नई कीमतें आने की उम्मीद है। फिलहाल नई अमेज की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। नई अमेज पर 10 साल तक की वारंटी मिलती है। जबकि 3 साल की स्‍टैंडर्ड वारंटी ऑफर इ जा रही है, जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है। 31 जनवरी तक आप इस कार को मौजूदा कीमत में भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल और फास्टैग, अगर नहीं करवाया Third Party Insurance, आने वाला है नया नियम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो