whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hyundai Creta Electric खरीदने से पहले जानें कैसी है इसकी परफॉरमेंस

अगर आप Hyundai Creta electric खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिये कि आखिर कैसी है सिटी और हाईवे पर इसकी परफॉरमेंस...
06:00 AM Jan 22, 2025 IST | Bani Kalra
hyundai creta electric खरीदने से पहले जानें कैसी है इसकी परफॉरमेंस

Hyundai Creta electric: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंटीरियर के साथ स्पेस के बारे में आपमें से काफी लोगों को मालूम ही होगा। लेकिन यहां हम आपको इसकी परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप क्रेटा इलेक्ट्रिक खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं सिटी और हाईवे पर ये SUV कैसा परफॉर्म करती है। क्या यह वाकई वैल्यू फॉर मनी है ?

Advertisement

कीमत और वेरिएंट

Creta Electric (42 kWh)

  • Executive: 17,99,900 रुपये
  • Smart : 18,99,900 रुपये
  • Smart (O):18,99,900 रुपये
  • Premium: 19,99,900 रुपये

Creta Electric (51.4 kWh LR)

Advertisement

  • Smart (O):21,49,900 रुपये
  • Excellence: 23,49,900रुपये

बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की फर्स्ट राइड के लिए इसे करीब 100किलोमीटर से ड्राइव किया। इस एसयूवी को सिटी और हाईवे पर ड्राइव किया। यह जमकर चलती है। खराब रास्तों पर यह आराम से निकल जाती है। इसकी हैंडलिंग और राइडिंग अच्छी लगी। पावर की कमी आपको फील नहीं होती। इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक 51.4kWh का बैटरी पैक होगा जो सिंगल चार्ज पर 472km की रेंज देगा। जबकि 42kWh का  बैटरी पैक  सिंगल चार्ज पर 390km की रेंज ऑफर करेगा। सिर्फ 7.9 सेकंड्स में यह कार 0-100 km/h की रफ़्तार पकड़ सकती है।

Advertisement

क्रेटा इलेक्ट्रिक के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए कई तमाम फीचर्स को शामिल किया है। इसमें  6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ EBD, ADAS लेवल 2 , ABS, EBD, Hill Hold Assist और ESP जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस SUV  में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। गाड़ी का डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल मॉडल जैसा ही है। इसका सिंपल डिजाइन फैमिली क्लास को पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें:  7 एयरबैग्स के बाद भी Maruti E Vitara में रह गई ये 3 बड़ी कमियां, आप भी जानिए

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो