whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Toyota Fortuner की नींद उड़ाने आ रही है MG Majestor, इतनी होगी कीमत

ऑटो एक्सपो में MG ने अपनी नई एसयूवी Majestor को पेश किया है। इस SUV को Gloster के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 2.0 लीटर ट्वीन टर्बो डीजल इंजन दिया
11:21 PM Jan 19, 2025 IST | Bani Kalra
toyota fortuner की नींद उड़ाने आ रही है mg majestor  इतनी होगी कीमत

MG Motor India ने ऑटो एक्सपो में अपनी नई एसयूवी Majestor को पेश किया है। इस SUV को Gloster के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं कंपनी ने बताया कि ये फ्लैगशिप मॉडल कंपनी की ग्लोस्टर रेंज में टॉप वेरिएंट होगा। इसका बोल्ड डिजाइन और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर का असली राइवर बना रहे हैं। आइये जानते हैं क्या कुछ इस SUV में देखने को मिल रहा है और साथ ही जानते हैं इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Advertisement

2025 MG Majestor: बोल्ड डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स

एमजी मोटर की इस गाड़ी का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी है। इसमें स्पेस काफी अच्छा दिया है। इंटीरियर काफी बिजी हैं और खूब सारे फीचर्स दिए है। इस गाड़ी में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसे खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 56 लाख की Mini Cooper को देखने के लिए ऑटो एक्सपो में उमड़ी भीड़! पहली बार शामिल हुए ये फीचर्स

Advertisement

2025 MG Majestor: इंजन और पावर

परफॉरमेंस के लिए इसमें 2.0 लीटर ट्वीन टर्बो डीजल इंजन दिया है जो 213bhp की पावर और 478Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, ये फीचर इस कार के सभी वेरिएंट्स में होगा।  लेकिन 4×4 सिस्टम को आप चुन सकते हैं, यानी ये फीचर केवल चुनिंदा वेरिएंट्स में ही देखने को मिल सकता है।

MG Majestor: संभावित कीमत

MG Majestor की संभावित कीमत 40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रुपये तक जाती है। वहीं, MG Gloster की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 39.57 लाख (एक्स शोरूम) से 44.03 लाख तक (एक्स शोरूम) है।

इनसे होगा मुकबला

MG Majestor का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में Toyota Fortuner Legender से होगा। जिसकी कीमत 44.11 लाख (एक्स शोरूम) और 48.09 लाख (एक्स शोरूम) है। देखना होगा Majestor जब बाजार में आएगी तो कितना धमाल मचाएगी।

यह भी पढ़ें: Auto Expo में इन गाड़ियों ने मचाई ‘धूम’, सबसे ज्यादा ये कार की जा रही पसंद

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो