whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

12.70 लाख में आई Nexon CNG डार्क एडिशन, 17km का माइलेज और ब्रेजा से हुई कांटे की टक्कर

टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon CNG का नया रेड डार्क एडिशन बाजार में उतार दिया है। नए डार्क एडिशन की कीमत शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये से शुरू होती है।
01:10 PM Jan 31, 2025 IST | Bani Kalra
12 70 लाख में आई nexon cng डार्क एडिशन  17km का माइलेज और ब्रेजा से हुई कांटे की टक्कर

Nexon CNG Dark Edition: टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए अब अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon CNG का नया रेड डार्क एडिशन बाजार में उतार दिया है। नए डार्क एडिशन की कीमत शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये से शुरू होती है। Nexon एकशानदार एसयूवी है और सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। नए रेड डार्क एडिशन , क्या कुछ होगा खास और यह ब्रेजा से कितनी होगी अलग ? आइये जानते हैं....

Advertisement

Nexon CNG Dark Edition की कीमत

  • Creative Plus S CNG: 12.70 लाख रुपये
  • Creative Plus PS CNG: 13.70  लाख रुपये
  • Fearless Plus PS CNG:14.50  लाख रुपये

Nexon CNG Dark Edition के फीचर्स

नए डार्क एडिशन में भी डुअल-टैंक CNG टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। यही टेक्नोलॉजी कंपनी की दूसरी CNG कारों में भी देखने को मिलती है।  इसकी वजह से बूट में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है क्योंकि छोटे CNG टैंक की वजह से कम जगह का इस्तेमाल होता है। Nexon CNG रेड डार्क एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, इसके एक्सटीरियर में थोड़ा नयापन देखने को मिलता है।

Advertisement

गाड़ी के इंटीरियर में रेड कलर एक्सेंट, डार्क थीम फिनिश, रेड कलर एक्सेंट के साथ व्हील्स  मिलते हैं जिससे यह गाड़ी स्पोर्टी बनती है। टाटा मोटर्स ने Nexon iCNG को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है । डार्क एडिशन के तीन नए वेरिएंट्स में है।

Advertisement

इंजन और पावर

Nexon CNG रेड डार्क एडिशन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है  जो 99 bhp की पावर देता है। इसमें डायरेक्ट CNG स्टार्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है । सेफ्टी के लिए भी Tata Nexon को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है

पेट्रोल मोड पर Nexon, 17.18 kmpl और डीजल वेरिएंट पर 23 kmpl तक का माइलेज मिलता है। लेकिन CNG वेरिएंट पर सिर्फ 17 km.kg का माइलेज ऑफर करती है दे। माइलेज के लिहाज से तो यह निराश करता है।

Maruti Brezza CNG से होगी कांटे की टक्कर

Nexon CNG का सीधा मुकाबला Maruti Brezza CNG से होगा। ब्रेजा में 1.5L का K15C पेट्रोल इंजन लगा है जोकि CNG ऑप्शन के साथ भी है। यह इंजन पावर और पिकअप के मामले में काफी अच्छा है। CNG मोड पर यह गाड़ी 25.51km/kg की माइलेज ऑफर करती है। माइलेज के लिहाज से यह एक अच्छी गाड़ी है और इसे आप पैस वसूल मॉडल भी कह सकते हैं। इस मॉडल की कीमत 10.64 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें; Budget 2025: ऑटो सेक्टर के लिए बजट में क्या होगा खास? जानें विस्तार से

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो