2025 TVS Ronin का नया अवतार हुआ पेश, रॉयल एनफील्ड को देगी कांटे की टक्कर
TVS 2025 Ronin: देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस ने MotoSoul 4.0 में अपनी सबसे पावरफुल बाइक TVS RONIN का नया रिफ्रेश एडिशन पेश किया है। इस बाइक को Glacier Silver और Charcoal Ember कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इस नए मॉडल में नए ग्राफिक्स, कलर्स और कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल इसे शोकेस किया गया है। अगले साल इस नई RONIN की कीमत का भी खुलासा होगा। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मौजूदा Ronin 225 की कीमत अब 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं विस्तार से नई Ronin 225 के बारे में...
आ गई नई 2025 TVS RONIN
टीवीटीएस की नई रिफ्रेश Ronin 225 बाइक में मामूली बदलाव किये गये हैं जो ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किये गये हैं। सेफ्टी के लिए इस बाइक में Dual-Channel ABS की सुविधा मिलती है। एंटी लॉक ब्रेकिंग फीचर की मदद से बाइक में बेहतर ब्रेकिंग मिलती है और अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक स्लिप नहीं होती। इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा। कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा बाइक में किसी भी तरह का को बदलाव नहीं किया गया है।
इंजन और पावर
परफॉरमेंस के लिए TVS Ronin में 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.1bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है। TVS Ronin का कर्ब वेट 160kg है। कम वजन होने की वजह से Ronin काफी फूर्तीली है, और इसे सिटी में राइड करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
Ronin का इंजन लेकिन पावर और टॉर्क के मामले में हंटर 350 को कड़ी टक्कर भी देता है। अब ऐसे में Ronin से आप बेहतर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। इस बाइक में T-आकार का LED DRL, LED हेडलैंप, 2 राइडिंग मोड, एडजस्टेबल लीवर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलसीडी स्पीडोमीटर मिलता है।
Hunter 350 से होगा मुकाबला
TVS Ronin 225 का सीधा मुकाबला Royal Enfield Hunter से होगा। हंटर 350 की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। Hunter 350 का कर्ब वेट 181 kg है।
TVS Ronin 225 और Hunter 350 दोनों ही शानदार बाइक हैं, दोनों ही हाईवे पर जमकर चलती हैं। लेकिन सिटी राइड में TVS Ronin बेस्ट बाइक साबित होती है, इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी हंटर के मुकाबले काफी बेहतर है। कम वजन के कारण इसके बैलेंस करना काफी सुविधाजनक है।
यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली टॉप 7 सीटर 5 कारें, एक तो 10 लाख से भी सस्ती