नई Tata Tiago और Tigor इस दिन होने जा रही हैं लॉन्च, डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव
टाटा मोटर्स द्वारा जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टियागो और कॉम्पैक्ट सेडान कार टिगोर को अपडेट करते लॉन्च करने की तैयारी में ही। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सोर्स के मुताबिक टाटा फेसलिफ्टेड टियागो और टिगोर 2025 को अगले साल लेकर आ रही है। ये दोनों ही कारें बजट सेगमेंट को टारगेट करती हैं। कंपनी इस बार इन दोनों कारों के डिजाइन में बड़े बदलाव करने जा रही है।
5 साल बाद होगा बड़ा अपडेट
आपको बता दें कि टाटा टियागो और टिगोर में पांच साल बाद अपडेट आया है। इससे पहले जनवरी 2020 में कंपनी ने इ दोनों कारों को अपडेट किया था। इस बार इन दोनों कारों के के डिजाइन पर काफी फोकस रहेगा। इनमें कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बंपर, हेडलैम्प और टेल लैंप को फिर से डिजाइन किया जाएगा। कारों के फ्रंट और रियर सेक्शन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इन दोनों कारों के इंटीरियर में भी मायापन देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Yamaha XSR 155: इस दिन आ रही है यामाहा की रेट्रो बाइक, लॉन्च से पहले कीमत लीक
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो टियागो और टिगोर में एक ही इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।इसके अलावा कंपनी इन दोनों कारों को CNG में भी पह करेगी। इन दोनों कारों के जरिये कंपनी एंट्री लेकर कारों के सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी। ये दोनों भारत में मारुति स्विफ्ट, सेलेरियो, डिजायर, अमेज और Aura जैसी कारों से होगा।
इलेक्ट्रिक कारो पर रहेगा
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा अपनी Harrier EV को भी पेश आकर सकती है। लेकिन इसे लॉन्च नही किया जायेगा, क्योंकि उसमें भी समय है। इतना ही नहीं कम्पनी मोटर शो में Avinya EV को पेश कर सकती है, इस गाड़ी पर अभी काम चल रहा है। जल्द ही इस गाड़ी के बारे में और भी डिटेल्स आने वाली हैं। इसके अलावा कंपनी कुछ और नए मॉडल पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta हुई 1.34 लाख रुपये सस्ती, लेकिन इन ग्राहकों को ही मिलेगा फायदा