whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

3.15 लाख रुपये सस्ती मिल रही है Maruti की ये 8 सीटर कार, यहां मिलेगी ऑफर की पूरी जानकारी

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी 7/8 सीटर Invicto पर इस महीने सवसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर कर रही है। इनविक्टो के पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कंपनी 3.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है...
02:07 PM Feb 09, 2025 IST | Bani Kalra
3 15 लाख रुपये सस्ती मिल रही है maruti की ये 8 सीटर कार  यहां मिलेगी ऑफर की पूरी जानकारी
Maruti Suzuki Invicto Discount

Maruti Suzuki Invicto Discount: अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की प्रीमियम 7/8 सीटर एमपीवी Invicto को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके यह बढ़िया मौका है। मारुति ने Invicto के Alpha वेरीएंट के MY2025 मॉडल पर 2.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है, जिसमें एक लाख रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। साथ ही इस गाड़ी पर 1.15 रुपये का scrapping ऑफर भी जा रहा है। इसके अलावा Invicto के MY2024 स्टॉक पर 3.15 लाख का डिस्काउंट (Alpha variants) दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें Zeta variant पर 2.65 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से लेकर 29.22 लाख रुपये तक जाती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं मारुति इनविक्टो के फीचर्स कम बारे में...

Advertisement

VariantPrice
Invicto Strong Hybrid Zeta+ 7S 25.51 लाख रुपये
Invicto Strong Hybrid Zeta+ 8S 25.56 लाख रुपये
Invicto Strong Hybrid Alpha+7S 29.22 लाख रुपये

इंजन और पावर

Advertisement

Maruti Invicto में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ  है। यह इंजन 186bhp की पावर और 206Nm का  टॉर्क जनरेट करता है। मारुति इनविक्टो 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। एक लीटर में  यह 23.24 kmpl की माइलेज ऑफर करती है।  इनविक्टो में 7-सीटर और 8-सीटर का ऑप्शन में मिलता है, जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।

Advertisement

बढ़िया स्पेस, एडवांस्ड फीचर्स

स्पेस की इस गाड़ी में कोई कमी नहीं  है। लंबी दूरी के लिए यह परफेक्ट कार साबित हो सकती है। फीचर्स की बात करें  इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा के अलावा फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह फैमिली एक लिए एक आदर्श कार साबित हो सकती है। लेकिन खरीदने से पहले इस ड्राइव करके जरूर देख देखें।

यह भी पढ़ें: एडवांस्ड फीचर्स के साथ आई Hyundai की सबसे सस्ती SUV, कीमत महज इतनी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो