होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ज्यादा माइलेज चाहिए तो कार की रखें इतनी स्पीड, फ्यूल की खपत हो जाएगी कम

Car Mileage increase Tips: अगर आप अपनी कार की कम माइलेज से परेशान हैं तो आपको एक बार सपनी स्पीड लिमिट पर फोकस करने की सबसे ज्यादा जरूरत है, साथ ही यह भी समझना होगा कि किस स्पीड में कौन सा गियर बदलें...
02:26 PM Oct 25, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Best Mileage Tips:  ये बात एकदम सच है कि भारत में कार खरीदना बेहद आसांन है लेकिन लोगों की ड्राइविंग स्किल्स अभी भी बहुत बेहतर नहीं हैं। आकार लोग गाड़ी की खराब माइलेज से त परेशान रहते हैं। माइलेज बढ़ाने के टिप्स भी फॉलो करते हैं लेकिन बात नहीं बनती। माइलेज कम होने के पीछे कई कारण है लेकिन एक सबसे बड़ा कारण है गलत स्पीड में गाड़ी चलाना और गियर बदलना। अगर आपने गाड़ी की रफ़्तार पर काबू पा लिया तो हर बार बेहतर माइलेज पा सकते हैं। आइये जानते है कितनी स्पीड होनी चाहिए बेस्ट माइलेज के लिए…

Advertisement

बेस्ट माइलेज के लिए सही रफ़्तार

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप रोजाना अपनी कार की 40-50kmph की रफ़्तार से लो RPM पर चलाते हैं तो आपको बेहतर माइलेज मिलेगी। ऐसा करने से फ्यूल की खपत कम होगी। इतना ही नहीं इंजन पर लोड कम पड़ेगा और स्मूथ परफॉरमेंस मिलेगी। अगर आपने एक महीना गाड़ी की स्पीड 40-50km रखी तो रिजल्ट आप खुद महसूस कर सकते हैं।

किस गियर में हो कितनी रफ़्तार ?

1st गियर:     0 से 20 kmph

2nd गियर:    20 से 30 kmph

Advertisement

3rd गियर:     30 से 50 kmph

4th गियर:     50 से 70 kmph

5th गियर:     70 kmpl प्लस

6th गियर:     80-100 kmph

ज्यादा रेस देने बचें

अक्सर देखने में आता है कि लोग गाड़ी चलाते समय खूब रेस देने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करते है और   हाई rpm मीटर पर गाड़ी चलाते हैं तो आज ही ऐसा करना बंद कर दें। क्योंकि ऐसा करने से फ्यूल की बर्बादी होती है। इसलिए कम rpm पर गाड़ी ड्राइव करें  और कम एक्सेलरेटर दें।

बिना वजह क्लच ना दबाएं

जो लोग गाड़ी चलाते समय क्लच का कुछ ज्यादा ही इस्मेताल करते हैं जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आती है। इसलिए क्लच का इस्तेमाल ब्रेकिंग के दौरान और गियर शिफ्ट के लिए ही करें।

लोअर गियर में ऐसा ना करें

ड्राइविंग के दौरान अगर आपको लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं, ऐसा करने से इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है। इसे गियरबॉक्स को भी नुकसान होता है ।

समय पर सर्विस

अगर आप अपनी गाड़ी की समय पर सर्विस करवाते हैं तो आपकी गाड़ी जल्दी से ब्रेकडॉन का शिकार नहीं होगी और ना ही आपको कम माइलेज की शिकायत होगी। इसके अलावा नाइट्रोजन हवा का इस्तेमाल टायर्स के लिए सही है। इससे आपको बेहतर परफॉरमेंस के साथ बेह्ग्तर माइलेज भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: 27km की माइलेज, 5.99 लाख कीमत, पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा बिकी Tata की ये SUV

Open in App
Advertisement
Tags :
best mileage Tips
Advertisement
Advertisement