होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

9 करोड़ की फरारी की सवारी करेगा साउथ का ये सुपरस्टार, 1000 हॉर्स पावर के साथ हवा से करेगी बातें

Ajit Kumar Ferrari SF90 Stradale: नई फरारी SF90 स्ट्रैडेल वर्तमान में फेरारी का प्रमुख स्पोर्ट्स कार मॉडल है और यह कंपनी की सबसे ताकतर कार है। SF90 स्ट्रैडेल वास्तव में एक प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन है। यह कार 1000 हॉर्स पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
01:32 AM Jul 26, 2024 IST | Bani Kalra
featuredImage
Advertisement

Ajith Kumar bought Ferrari SF90 Stradale: फिल्म स्टार्स और लग्जरी कारों का कनेक्शन हमेशा से ही देखने को मिलता रहा है। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले साउथ फिल्मों के दिग्गज सुपरस्टार अजित कुमार को भी  मंहगी लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। यही वजह है कि उनके कार कलेक्शन में पहले से 34 करोड़ की लेम्बोर्गिनी, मर्सिडीज बेंज और लैंड रोवर जैसी कई लग्जरी कारें शामिल हैं।

Advertisement

अब उनके कलेक्शन में 9 करोड़ की Ferrari SF90 Stradale सुपर स्पोर्ट्स कार भी शामिल हो गई है। दरअसल, सुपरस्टार अजित पिछले कुछ समय से दुबई में थे, जहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'विदामुआरची' की शूटिंग में बिजी चल रहे थे। शूटिंग पूरी होते ही चेन्नई लौटने से पहले अजित ने दुबई में फरारी कार खरीदी है। एक्टर ने खुद इस नई लग्जरी कार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। आइये जानते हैं इस कार की खूबियां...

Ferrari SF90 Stradale के फीचर्स

नई फरारी SF90 स्ट्रैडेल वर्तमान में फेरारी का प्रमुख स्पोर्ट्स कार मॉडल है और यह कंपनी की सबसे ताकतर कार है। SF90 स्ट्रैडेल वास्तव में एक प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन है। इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, 4.0-लीटर V8 इंजन लगा है। यह वही इंजन है जो Ferrari Portofino और F8 Tributo में भी दिया गया है। यह कार 1000 हॉर्स पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Advertisement

फेरारी SF90 स्ट्रैडेल में 7.9 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है, जो 26 किमी की रेंज प्रदान करती है। SF90 स्ट्रैडेल में चार ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं इसमें ईड्राइव मोड, हाइब्रिड मोड, परफॉरमेंस मोड और क्वालिफाई मोड है। इन्हें आप eManettino नॉब की मदद से यूज़ कर सकते हैं। रेड कलर में यह कार बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नज़र आती है।

वैसे अजीत कुमार इस नई कार की कीमत और डिजाइन के बारे में तो जानकारी मिलती है लेकिन कार के सटीक स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है। हमारे हिसाब से अजीत को दुबई में यह कार कम कीमत पर मिली होगी। वैसे यह स्पोर्ट्स कार आधिकारिक तौर पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अजीत कुमार को बाइक्स का भी शौक है वो अक्सर अपनी BMW R 1200 GS पर घुमते हुए नजर आते हैं।

अजित की कार कलेक्शन

मॉडलकीमत
फेरारी 458 इटालिया4.80 करोड़ रुपये
BMW 740 Li87 लाख रुपये
होंडा एकॉर्ड V630 लाख रुपये
BMW S1000RR24 लाख रुपये
अप्रिलिया कैपोनॉर्ड 120020.25 लाख रुपये
BMW K1300 S21.8 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: 40000 रुपये से शुरू होने वाली इन बाइक्स को चलाने का खर्च बेहद कम! देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

Open in App
Advertisement
Tags :
Ferrari SF90 StradaleTAMIL ACTOR Ajith
Advertisement
Advertisement