होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

7.99 लाख में All New Honda Amaze हुई लॉन्च, 6 एयरबैग्स और ADAS से मिलेगी पूरी सेफ्टी

New Honda Amaze: नई जेनरेशन अमेज में कंपनी की ओर से कई बड़े बदलाव किये हैं। डिजाइन के मामले में यह पुरानी अमेज से काफी बेहतर नजर आती है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर से होगा।
02:29 PM Dec 04, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

All New Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई Honda Amaze को लॉन्च कर दिया है। नई अमेज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी नई डिजायर से होगा। नई अमेज की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। होंडा ने इस कार में नए डिजाइन से लेकर सेफ्टी पर पूरा फोकस किया है। अगर आप भी नई अमेज को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइये जानते हैं, क्या खास और नया है अमेज...

Advertisement

कीमत और वारंटी 

नई होंडा अमेज को V, VX और ZX वेरिएंट में पेश पेश किया गया है। इसकी शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। नई अमेज पर्ण 10 साल तक की वारंटी मिलती है। जबकि 3 साल की  स्‍टैंडर्ड वारंटी मिलती है जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है। नई Amaze का भारत में मुकाबला Maruti Dzire से होगा जिसकी  6.79 लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

नया डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स

नई जेनरेशन अमेज में कंपनी की ओर से कई बड़े बदलाव किये हैं। डिजाइन के मामले में यह पुरानी अमेज से काफी बेहतर नजर आती है। फीचर्स की बात करें इस कार में Led प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्‍क्रीन, 7 इंच TFT डिस्प्ले टचस्‍क्रीन सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

होंडा ने ग्राहकों के लिए Subscription फ्री दिया जा रहा है। इस सब्‍सक्रिप्‍शन को पांच साल तक उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इसमें 37 से ज्‍यादा फीचर्स को दिया जाएगा, जिसे स्‍मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ एक्‍सेस किया जा सकेगा।

कितना दमदार इंजन

नई जेनरेशन अमेज में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

गियरबॉक्सARAI माइलेज
मैनुअल वर्ज़न18.65 किमी/लीटर
ऑटोमैटिक वर्ज़न19.46 किमी/लीटर

सेफ्टी फीचर्स

नई अमेज में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, स्‍पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्‍ड एक्‍सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Mahindra स्टॉक क्लियरेंस सेल में Bolero पर आया 1.20 लाख का डिस्काउंट, 31 दिसम्बर से पहले उठा लो फायदा

Open in App
Advertisement
Tags :
All-New Honda Amaze
Advertisement
Advertisement