whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Royal Enfield को कड़ी टक्कर देगी TVS की ये बाइक, जल्द होगी लॉन्च!

New TVS Ronin launch: रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए टीवीएस अपनी अपडेटेड रॉनिन (Ronin) बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है, आइये जानते हैं कितनी होगी इसकी कीमत और क्या कुछ नया देखने को मिलेगा ...
01:52 PM Feb 04, 2025 IST | Bani Kalra
royal enfield को कड़ी टक्कर देगी tvs की ये बाइक  जल्द होगी लॉन्च

New TVS Ronin: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान टीवीएस ने अपनी अपडेटेड रोनिन (Ronin) बाइक को पेश किया है। इस बार बाइक का अंदाज कुछ अलग था और स्टाइल भी पहले से बेहतर। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन सोर्स के मुताबिक आधिकारिक तौर पर इसी महीने बाइक की कीमत का ऐलान किया जा सकता है। आइये जानते हैं बाइक की संभावित कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स..

Advertisement

नया डिजाइन, एडवांस फीचर्स  

2025 रोनिन के डिजाइन में बदलाव मार्केट से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर बदला गया है। जहां पहले इसे एक क्रूजर बाइक के तौर पर पेश किया गया था, वहीं अब, इन बदलावों के साथ, रॉनिन को सिटी स्ट्रीट बाइक के रूप में पेश किया जाएगा। इससे इस बाइक को राइड करने में और भी मजा आएगा।

Advertisement

बाइक के पिछले हिस्से में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। नई रोनिन की सीट अब छोटी कर दी गई है और रियर मडगार्ड पतला और पहले से छोटा नजर आता है। कंपनी के मुताबिक, इसके इंजन एरिया को पहले से ज्यादा साफ-सुथरा डिजाइन देने की कोशिश की गई है। वहीं, इसमें एक नई हेडलैंप यूनिट मौजूद है, जो बाइक को थोड़ा और आकर्षक बनाती है।

Advertisement

इंजन और पावर

नई TVS Ronin में 225cc का एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन ही मिलेगा। हालांकि, अब यह इंजन OBD2 मानकों को पूरा करेगा। यह इंजन 20.1bhp का पावर और 19.93Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।  सोर्स के मुताबिक टीवीएस की नई रोनिन बाइक को मार्च तक लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। इसके साथ ही इसमें कई वेरिएंट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें कुछ नई कलर स्कीम भी देखने को मिल सकती हैं।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा मुकाबला

TVS Ronin का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से माना जा रहा है। हंटर 350 एक दमदार बाइक है। इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 36.22 kmpl  की माइलेज ऑफर करती है। यह बाइक एंट्री-लेवल मिडिलवेट बाइक J-सीरीज आर्किटेक्चर पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें: TVS Jupiter CNG इस महीने होगा लॉन्च! इस तरह मिलेगी 226 की माइलेज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो