whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon Flipkart पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हुई जमकर बिक्री, अमेजन को हुई 500% की ग्रोथ

बजाज ऑटो ने 2023 से अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर अपने चेतक स्कूटर्स की 10,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं। दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए बजाज सबसे बड़ा E2W विक्रेता बन गया।
05:08 PM Jan 14, 2025 IST | Bani Kalra
amazon flipkart पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हुई जमकर बिक्री  अमेजन को हुई 500  की ग्रोथ

Amazon Flipkart E-Scooter Sales: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (अमेजन-फ्लिप्कार्ट) पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है। हालांकि यह बढ़ोतरी अभी छोटे स्तर से शुरू हुई है, लेकिन पुराने और नए ईवी निर्माता अपनी पहुंच बढ़ाने और बाजार में हिस्सेदारी के लिए ओमनी चैनल (0mnichannel) रणनीति अपना रहे हैं।

Advertisement

फ्लिपकार्ट और अमेज़न को मिली जबरदस्त ग्रोथ

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में फ्लिपकार्ट को जबरदस्त ग्रोथ मिली है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 15 गुना उछाल आया है। इसके अलावा टू-व्हीलर सर्च 2.5 गुना बढ़े हैं। वहीं अमेज़न इंडिया ने जुलाई 2023 में प्राइम डे के दौरान E2W की बिक्री शुरू की थी। इस सेगमेंट में अमेज़न ने सालाना 500% की ग्रोथ। इसके अलावा टू-व्हीलर सर्च 2.5 गुना बढ़े हैं।

अमेज़न इंडिया के श्रीकांत ने बताया कि '2024 में हमने पेट्रोल और सीएनजी टू-व्हीलर्स में विस्तार किया और हीरो और बजाज जैसे ब्रांड्स के साथ साझेदारी की। आज अमेज़न एक संपूर्ण टू-व्हीलर स्टोर है, जहां 250 से ज्यादा शहरों और 8,000 से अधिक पिनकोड में 700 से अधिक मॉडल उपलब्ध हैं।

Advertisement

Advertisement

बजाज ऑटो और फ्लिपकार्ट ने मिलाया हाथ

बजाज ऑटो ने 2023 से अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर अपने चेतक स्कूटर्स की 10,000 से ज्यादा यूनिट बेची हैं। दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए बजाज सबसे बड़ा E2W विक्रेता बन गया। हालांकि कंपनी ने इन आंकड़ों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

फ्लिपकार्ट ने भी अपने पोर्टफोलियो का बड़ा करते हुए पेट्रोल वाहन, कम्यूटर बाइक, प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को शामिल किया है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा- हमारे प्लेटफॉर्म पर चेतक, टीवीएस iQube, ओला और एथर जैसे 11 E2W ब्रांड्स उपलब्ध हैं।

McKinsey & Company की रिपोर्ट की माने तो, देश में 85% ग्राहक वाहन खरीदने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू करते हैं और लगभग 50% सीधे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदारी करने को तैयार हैं। इसके अलावा 70% उपभोक्ता होम डिलीवरी, टेस्ट ड्राइव और ऑन-डिमांड सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं।

तेजी से बढ़ती सुविधाएं

टू-व्हीलर की तेज डिलीवरी, टेस्ट राइड और पुराने वाहनों को बदलने के ऑप्शन (ट्रेड-इन) ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। श्रीकांत ने बताया कि बजाज चेतक 2903, ओला S1 प्रो और ग्रीन उड़ान जैसे लोकप्रिय मॉडल दो दिन के भीतर पास के ब्रांड आउटलेट से डिलीवर किए जा रहे हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर E2W की बिक्री बढ़ाने में फाइनेंसिंग का बड़ा योगदान रहा है। फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डेज सेल के दौरान बजाज चेतक पर 15,000 रुपये तक की छूट और कैशबैक के साथ आसान EMI प्लान की पेशकश की। वहीं अमेज़न ने 10,000 रुपये तक की छूट और 36 महीने तक की EMI विकल्प पेश किए।

यह भी पढ़ें: 79,999 कीमत, 100 Km का माइलेज, Ola को टक्कर देने आया Ampere का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो