होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Aprilia RS 457 vs Duke 390: Drag Race में इस बाइक की निकली हवा, 5 सेकंड में पकड़ ली रफ्तार... 

KTM 390 Duke में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, बाइक में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और एलईडी लाइट्स मिलती हैं। बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट मोनोशॉक सस्पेंशन आते हैं।
04:33 PM Jul 08, 2024 IST | Amit Kasana
Aprilia RS 457 vs Duke 390
Advertisement

Aprilia RS 457 vs KTM Duke 390 Drag Race details in hindi: यंगस्टर्स हाई स्पीड बाइक पसंद करते हैं, इन स्पोर्ट्स लुक मोटरसाइकिलों में मस्कुलर फ्रंट लुक और बेहद Sleek रियर मिलता है। इसी सेगमेंट की दो बाइक हैं Aprilia RS 457 और KTM Duke 390. दोनों हाई स्पीड बाइक हैं, जिनमें जबरदस्त कलर ऑप्शन और सीट डिजाइन आता है।

Advertisement

आए दिन सोशल मीडिया पर गाड़ियों और बाइक्स की Drag Race की वीडियो वायरल होती हैं। ऐसे ही एक वीडियो में Aprilia RS 457 और Duke 390 की रेस हुई, जिसमें Aprilia आगे निकलती दिखाई दी। वीडियो में उसका acceleration हाई दिख रहा है। ये रेस दिल्ली एयरपोर्ट के पास की बताई जा रही है, जिसमें दो राउंड हुए। इन राउंड में शुरुआत के चंद सेकंड तो दोनों कुछ सेकंड एक साथ दिखी फिर Aprilia हवा से बातें करती हुई आगे निकल गई। दूसरे राउंड में राइडर बदले गए थे, तब भी वह आगे निकल गई। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 4.99 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेने की क्षमता रखती है। वहीं, ये बाइक 180 kmph की टॉप स्पीड देती है।

आइए पहले आप Aprilia RS 457 vs KTM Duke 390 Drag Race की वीडियो देखिए।

 

Advertisement

 

RS 457 
Key Highlights
Engine Capacity457 cc
Transmission6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height800 mm
Max Power46.9 bhp

 

Aprilia rs 457 में 17 के डैशिंग अलॉय व्हील और हाई पावर

ये बाइक हाई पावरट्रेन के साथ आती है, इसमें दमदार 457 cc का इंजन दिया गया है, जो हाई पिकअप के लिए 46.9 bhp की पावर और 43.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसमें लॉन्ग रूट के लिए 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 4.72 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है।

 

 

Aprilia rs 457 में आते हैं ये फीचर्स भी..

 

390 Duke 
Key Highlights
Engine Capacity398.63 cc
Mileage30 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight168.3 kg
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height800 mm

 

KTM 390 Duke में स्मार्टफोन कनेक्टविटी

ये स्टाइलिश बाइक 3.62 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टविटी और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में दमदार 398.63cc का इंजन दिया गया है, जो हाई स्पीड के लिए 45.3 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये सॉलिड बाइक सड़क पर आसानी से 167 km/h की टॉप स्पीड निकाल लेती है। इतना ही नहीं इसमें 5.9 सेकंड में 0 से 100 km/h तक जाने की क्षमता है।

 

 

KTM 390 Duke में तगड़े फीचर्स 

 

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike की इन 3 बाइक से कम है टॉप स्पीड, इनमें फीचर्स भी दमदार, जानें किसकी माइलेज है ज्यादा?

ये भी पढ़ें: Royal Enfield Guerrilla 450: मीटर पर Google Maps, जबरदस्त फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च और कीमत

Open in App
Advertisement
Tags :
Aprilia RS 457KTM Duke 390
Advertisement
Advertisement