होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Ather के स्कूटर अब जेब पर पड़ेंगे भारी, अगले महीने से हो रहे हैं इतने महंगे

Ather ने इससे पहले अपने फैमिली स्कूटर Rizta की कीमत में इजाफा करके का ऐलान किया था। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत में 4,000 से 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
02:49 PM Dec 21, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Ather Price hike: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather के स्कूटर खरीदना अब महंगा हो जायेगा ऑटो कार इंडिया और सोर्स के मुताबिक कंपनी अपनी 450S, 450X और 450 Apex मॉडलों की कीमतों में इजाफा करेगी 1 जनवरी से इन स्कूटरों को खरीदना महंगा होगा। कीमत में 3,000-6,000 रुपये तक का इजाफा होगा अगर आप इन दिनों एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो 31 दिसंबर तक Ather का नया स्कूटर खरीद सकते हैं और एक्स्ट्रा कीमत देने से बच सकते हैं।

Advertisement

कीमत और फीचर्स

Ather 450 मॉडल में दो बैटरी पैक मिलता है। जिसमें 2.9kWh और 3.7kWh शामिल हैं।  और इनकी कीमत 1.41 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये है।  Ather 450X में 780 mm की सीट हाइट। यह स्कूटर फास्ट चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर का बेस मॉडल 1.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। एथर के इस स्कूटर में 108 kg का वजन है, जिससे इसे घर की महिलाएं और बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं। यह स्कूटर 6,400 W की पावर मोटर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Ertiga: इस 7-सीटर कार पर 94000 रुपये की बचत, CSD पर कम TAX का लाभ

Advertisement

Ather 450X के फीचर्स

  •  कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम 
  • स्पोर्टी लुक और एलईडी हेडलाइट
  • एलईडी टर्न इंडिकेटर और डिजिटल कंसोल
  • सिंगल पीस सीट और 7 इंच की टचस्क्रीन टीएफटी
  • 5 राइड मोड 
  • नेविगेशन और फाइंड माय स्कूटर फीचर
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन पावर

यह भी पढ़ें:  Honda का ये स्कूटर 2 लाख से ज्यादा बिका, Jupiter और Suzuki को छोड़ा पीछे

Ather Rizta भी हुआ महंगा

इससे पहले Ather ने अपने फैमिली स्कूटर Rizta की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया था। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत में  4,000 से 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। नई कीमत 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। Ather Rizta की कीमत 1.10 लाख एक्सशोरूम बेंगलुरु से शुरू होती है। रिज्टा स्कूटर 3 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Ather Rizta में 56 लीटर का सबसे बड़ा स्टोरेज मिलता है।

यह भारत का पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें इतना बड़ा स्टोरेज दिया गया है।   इसमें सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जबकि इसके फ्रंट एप्रॉन पर एक 22 लीटर का फ्रंकभी जोड़ा है, जिससे स्कूटर का कुल स्टोरेज स्पेस 56 लीटर तक बढ़ जाता है।

इसमें एक बड़ा सा डिस्प्ले डैशबोर्ड पर लगाया है, जो कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है। यानी आप अपना स्मार्टफोन इससे कनेक्ट करके कॉल, मैसेज, यहां तक whatsapp भी यूज़ कर पायेंगे। हर समय आपको डिस्प्ले पर अलर्ट मिलता रहेगा जिसका जवाब भी आप राइड के दौरान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Skoda की इस कार पर 18 लाख का डिस्काउंट! स्टॉक खत्म होने से पहले लूट लो ऑफर

Open in App
Advertisement
Tags :
atherAther Price hikeAther scooter price hike
Advertisement
Advertisement