होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bajaj CNG Bike की इन 3 बाइक से कम है टॉप स्पीड, इनमें फीचर्स भी दमदार, जानें किसकी माइलेज है ज्यादा?

Bajaj CNG Bike में फुल टैंक होने पर 313 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। ये बाइक दो लीटर के पेट्रोल टैंक और 2 किलो के सीएनजी सिलेंडर के साथ आ रही है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
07:16 PM Jul 07, 2024 IST | Amit Kasana
bajaj cng bike
Advertisement

Bajaj CNG Bike comparision Honda Shine Hero Xtreme 125R: देश की पहली CNG Bike का यंगस्टर्स में क्रेज है, लोग इसकी माइलेज, स्पीड और अन्य फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि ये हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 93.4 kmph की टॉप स्पीड निकलेगी। स्पीड में इसे टक्कर देने के लिए बाजार में इसके प्राइस रेंज की Honda Shine, Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 बाइक मौजूद है, जो इससे अधिक की टॉप स्पीड देती हैं। आइए आपको इन बाइक्स के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Bajaj CNG Bike में ये धांसू फीचर्स

 

 

Advertisement

Shine 
Key Highlights
Engine Capacity123.94 cc
Mileage55 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight113 kg
Fuel Tank Capacity10.5 litres
Seat Height791 mm

 

Honda Shine में 100 km/h की टॉप स्पीड

इस बाइक में 100 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक का बेस मॉडल 86017 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें बड़ी हेडलाइट और टेललाइट मिलते है, जो इसे धाकड़ लुक देते है। बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और ये कम्फर्टेबल सिंगल पीस सीट के साथ आ रही है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये सड़क पर 55 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। Honda Shine में दमदार 123.94 cc का इंजन दिया गया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में तीन वेरिएंट और डिजिटल कंसोल है।

 

Xtreme 125R
Key Highlights
Engine Capacity124.7 cc
Mileage66 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight136 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height794 mm

 

Hero Xtreme 125R में 110 km/h की टॉप स्पीड

ये हाई स्पीड बाइक है, इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। सड़क पर यह बाइक 110 km/h की टॉप स्पीड देती है। इसमें 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। हीरो की इस बाइक में लॉन्ग रूट के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 95000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। इसमें 124.7 cc का पावरफुल इंजन मिलता है, ये बाइक 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में LED हेडलैंप और 794 mm की सीट हाइट है।

 

Raider 125 
Key Highlights
Engine Capacity124.8 cc
Mileage56.7 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight123 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height780 mm

 

TVS Raider 125 में 100 km/h की टॉप स्पीड

टीवीएस की यह बाइक शुरुआती कीमत 95219 रुपये में मिल रही है। इसमें 124.8 cc का सॉलिड इंजन आता है, जो 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। यह बाइक 56.7 kmpl की माइलेज देती है। इसमें एलईडी लाइट और डिजिटल कंसोल दिया गया है। ये बाइक 4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं। इसमें 780 mm की सीट हाइट है, जिससे इसे खराब रास्तों में कंट्रोल करना आसान है। इस स्टाइलिश बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों का ऑप्शन मिलता है। बाइक में अलॉय व्हील और सिंपल हैंडलबार मिलता है। ये बाइक ट्यूबलेस टायर और आरामदायक सीट साइज मिलती है।

 

 

ये भी पढ़ें:  Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

Open in App
Advertisement
Tags :
bajaj cng bike
Advertisement
Advertisement