होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bajaj CNG Bike में 2 लीटर का फ्यूल टैंक, जानें किस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी

Bajaj CNG Bike में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। ये बाइक 93.4 kmph की टॉप स्पीड जनरेट करती है। इसमें यूएसबी पोर्ट और आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट मिलती है।
07:47 PM Jul 06, 2024 IST | Amit Kasana
Honda H’ness CB350
Advertisement

Bajaj CNG Bike fuel tank capacity: बाजार में लॉन्ग रूट के लिए लोग बड़े फ्यूल टैंक वाले टू व्हीलर पसंद करते हैं। हाल ही में लॉन्च हुई नई Bajaj CNG Bike में महज 2 लीटर का फ्यूल टैंक और 2 लीटर का ही सीएनजी सिलेंडर मिलता है। वहीं, बाजार में Vespa का एक स्कूटर है VXL 125, इसमें 7.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। इसी तरह बाइक सेगमेंट में होंडा की Hness CB350 में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। ज्यादा फ्यूल कैपेसिटी से लॉन्ग रूट पर जल्दी-जल्दी पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं रहती। फ्यूल ज्यादा रहने से इंजन में उसका फ्लो स्मूथ बना रहता है और पार्ट्स पर दबाव नहीं बनता।

Advertisement

कंपनी का दावा है कि Vespa VXL 125 एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 38 kmpl तक की हाई स्पीड देता है। ये स्कूटर 124.45cc हाई पावर इंजन के साथ आता है। यह स्कूटर हाई पिकअप के लिए सड़क पर 9.65 bhp की पावर और 10.11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सड़क पर राइडर को दोनों टायरों पर कंट्रोल के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है। ये स्कूटर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आता है।

 

VXL 125
Key Highlights
Engine Capacity124.45 cc
Mileage38 kmpl
Kerb Weight115 kg
Seat Height770 mm
Fuel Tank Capacity7.4 litres
Max Power9.65 bhp

डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनो ऑप्शन

Vespa VXL 125 के फ्रंट में सिंगल साइड आर्म सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिससे टूटी सड़क पर ये राइडर को झटकों से बचाता है। इसमें 11 इंच के अलॉय व्हील और 8 कलर ऑप्शन आते हैं, जो इसे धाकड़ लुक्स देते हैं। इसमें डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनो ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी इसे 6 ट्रेंडी कलर ऑप्शन में ऑफर करती है। यह स्कूटर एलईडी हेडलहैंप और स्टाइलिश टेललाइट के साथ आता है। इसमें ट्यूबलेस और रियर व्यू मिरर आते हैं।

Advertisement

 

Hness CB350 
Key Highlights
Engine Capacity348.36 cc
Mileage35 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight181 kg
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height800 mm

 

Bajaj CNG Bike में आते हैं ये फीचर्स

 

Honda H’ness की बाइक में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

इस दमदार बाइक की सीट हाइट 1107mm है, जिससे इसे हाई एंड लुक मिलता है। बाइक में 181 Kg का वजन है, इसमें 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 35 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है। ये हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 125 km/h की टॉप स्पीड निकलती है।

 

 

Hness CB350 में आते हैं ये तगड़े फीचर्स

 

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike रफ्तार में OLA से पिछड़ी, कीमत है कम, जानें माइलेज का कंपैरिजन

ये भी पढ़ें:  Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike: दिल्ली नहीं अभी इन 2 राज्यों में ही मिलेगी ये बाइक, 1 KM पर आएगा महज 1 रुपये का खर्च

Open in App
Advertisement
Tags :
bajaj cng bike
Advertisement
Advertisement