खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Bajaj की नई बाइक, Royal Enfield को देगी टक्कर, 27 kmpl की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स

बजाज की इस बाइक में डिजिटल इंफोमेशन पैनल और फ्यूल टैंक पर लगे सेकेंडरी पैनल में ट्रिप मीटर दिया गया है। ये हाई स्पीड बाइक है जिसमें सेफ्टी के लिए दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक आते हैं। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं।
07:05 PM Jun 24, 2024 IST | Amit Kasana
Bajaj Dominar 400
Advertisement

2025 Bajaj Dominar 400: बजाज अपनी बाइक्स में हाई स्पीड और दमदार पावर का इंजन देता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Bajaj Dominar 400. कंपनी अब अपनी इस मोटरसाइकिल का अपडेट वर्जन लाने पर काम कर रही है। नई बाइक के हेडलाइट और टेललाइट के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। इस बाइक में न्यू जनरेशन के लिए अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर होंगे। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की लॉन्च डेट की जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक मार्च 2025 तक लॉन्च कर दी जाएगी।

Advertisement

 

Dominar 400 Key 
Highlights
Engine Capacity373.3 cc
Mileage30 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight193 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height800 mm

 

27 kmpl की हाई माइलेज और 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

बजाज की इस स्मार्ट बाइक में 373.3 cc का पावरफुल इंजन मिलता है, ये इंजन लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है। बाइक में हाई पिकअप के लिए 40 PS की पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर आसानी से 27 kmpl की हाई माइलेज निकाल लेती है। इस हाई क्लास लुक बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जिससे इसे डैशिंग लुक मिलता है। वहीं, लंबी दूरी के सफर में इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Advertisement

 

Bajaj Dominar 400

डिजिटल इंफोमेशन पैनल और डिस्क ब्रेक

यह हाई पावर बाइक 2,30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाजार में ये बाइक Royal Enfield Meteor 350, Honda CB350RS और Suzuki Gixxer SF 250 जैसे हाई पिकअप मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है। इसमें डिजिटल इंफोमेशन पैनल और फ्यूल टैंक पर लगे सेकेंडरी पैनल में ट्रिप मीटर दिया गया है। हाई स्पीड बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

 

 

Dominar 400 में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

 

Royal Enfield Meteor 350 में 6 वेरिएंट आते हैं

बाजार में इसके टक्कर की Royal Enfield Meteor 350 की बात करें तो यह 2,33 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। बाइक में 349 cc का सॉलिड इंजन मिलता है, जो 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 41.88 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में डैशिंग विंडशील्ड और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील मिलते हैं। यह बाइक 6 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन में आती है।

Royal Enfield Meteor 350 में ये फीचर्स

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Hero के इस स्कूटर में 45 Kmpl की माइलेज, 22 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

Advertisement
Tags :
Bajaj Dominar 400
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement