Advertisement

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का सस्ता वेरिएंट होगा लॉन्च! इतनी हो सकती है कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG: अगर आप भी बजाज की CNG बाइक खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कीमत अभी भी आपके बजट के बाहर है तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी इस बाइक को और भी ज्यादा किफायती करने जा रही है।

Bajaj Freedom 125 CNG affordable variant: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी पहली CNG बाइक Freedom 125 को भारत में लॉन्च किया और देखते ही देखते इस बाइक ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। लगातार इस बाइक को बुकिंग्स मिल रही है। फिलहाल बाइक पर 3 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। लेकिन अब खराब आ रही है कि कंपनी इस बाइक का सस्ता वेरिएंट पर काम कर रही है। आइये जानते हैं इस नए वेरिएंट के बारे में...

अब आएगी बजाज की सस्ती CNG

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो Freedom 125 CNG बाइक की टेस्टिंग कर रही है जिसे हाल ही में देखा गया है। नया वेरिएंट किस कीमत में आएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन सोर्स के मुताबिक इसकी कीमत 80,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। लेकिन बाइक में कुछ फीचर्स की कमी भी की जा सकती है।

पेट्रोल के साथ CNG का फायदा   

बजाज  की फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस इंजन को इस तरह से Tune किया गया है कि यह हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन कर सके और ब्रेक डाउन का शिकार ना होना पड़े।  इसका एग्जॉस्ट साउंड भी बुलेट जिसा है।

सिटी राइड के बेस्ट ऑप्शन

बजाज फ्रीडम 125 में बाइक को किफायती बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 2 किलोग्राम CNG टैंक और 2 ही लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। CNG टैंक फुल होने पर यह 200 किलोमीटर चलेगी। जबकि दो लीटर पेट्रोल पर यह 130 किलोमीटर तक चलेगी। छोटी दूरी के लिए बाइक अच्छा ऑप्शन है जबकि लंबी दूरी पर इसको लेकर जाने के लिए थोड़ा सोचना पड़ेगा।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

बजाज की इस CNG बाइक में ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, CNG और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन, USB पोर्ट,और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

बजाज ने इस बाइक पर 11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह पूर्ण रूप से एक सुरक्षित बाइक है। बाइक का फ्यूल टैंक काफी मजबूत है और इसके चारों तरफ एक मजबूत फ्रेम भी दिया है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की पहली मेक-इन-इंडिया SUV अब दौड़ेगी जापान में, गुजरात से भेजीं 1600 गाड़ियां

 

Open in App