खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

400cc में Bajaj की सस्ती बाइक, स्पोर्ट्स लुक और 154 kmph की टॉप स्पीड

Bajaj की इस बाइक में अलॉय व्हील आते हैं, ये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक के साथ अवेलेबल है।
04:01 PM Jul 29, 2024 IST | Amit Kasana
bajaj pulsar ns400
Advertisement

Bajaj Pulsar NS400 comparision yamaha r15: यंगस्टर्स को तेज रफ्तार और अट्रैक्टिव लुक्स में आने वाली बाइक पसंद आती हैं। इस सेक्शन में हाई पावरट्रेन 400सीसी इंजन मोटरसाइकिलें इन दिनों ट्रेंड में है। हाल ही में Royal Enfield Guerrilla 450 के लॉन्च के बाद बाइक लवर्स इस सेगमेंट में बाइक सर्च कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक सस्ती बाइक है Bajaj Pulsar NS400.

Advertisement

ये हाई स्पीड बाइक है, जो स्पोर्ट्स लुक्स और रेसर फ्रंट लुक में आती है। जबकि इसे कम्पीट करने वाली स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15 V4 के मुकाबले इसमें डबल इंजन पावरट्रेन है। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

 

Pulsar NS400 
Key Highlights
Engine Capacity373 cc
Mileage35 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight174 kg
Fuel Tank Capacity12 litres
Seat Height807 mm

 

Advertisement

सॉलिड इंजन पावर और हाई माइलेज

ये न्यू जनरेशन बाइक 373cc जबरदस्त इंजन में आ रही है। ये सॉलिड बाइक 39.5 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे इसे हाई स्पीड और माइलेज निकलने में सपोर्ट मिलता है। बजाज की ये बाइक 35 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, इस बाइक में सड़क पर 154 kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है।

 

Bajaj Pulsar NS400 के बारे में ये भी जानें..

 

R15 V4 
Key Highlights
Engine Capacity155 cc
Mileage - ARAI51.4 kmpl
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight141 kg
Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height815 mm

 

Yamaha R15 V4 की सीट हाइट 815 mm की

ये स्पोर्ट्स लुक बाइक है, जिसमें हाई स्पीड जनरेट होती है। बाइक में सड़क पर 140 kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है। इस बाइक में तेज रफ्तार के लिए 155 cc का इंजन दिया गया है। बाइक का सॉलिड इंजन 18.4 bhp की पावर और 14.2 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी अपनी इस बाइक में 6 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर कर रहा है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक की सीट हाइट 815 mm की, जिससे इसे टूटी सड़कों पर चलाना आसान है।

Yamaha R15 V4 में 17 इंच के बड़े टायर साइज

बाइक में अलॉय व्हील और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। Yamaha R15 V4 को कंपनी शुरुआती कीमत 1.82 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इसमें 17 इंच के टायर साइज और ट्विन-एलईडी DRLS दिए गए हैं। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। बाइक का वजन 142 kg है, जो हाई स्पीड में स्मूथ राइड देती है।

ये भी पढ़ें:   दबाकर बिक रही Hero की ये बाइक, 60 kmpl की माइलेज और 76356 कीमत

ये भी पढ़ें:  Hero की नई E Bike, 70 की माइलेज और महज 35000 कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 1 लीटर में चलेगी 30 km, Royal Enfield की इस नई बाइक में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर्स

ये भी पढ़ें: 52 की माइलेज, 85 हजार से कम कीमत, ये है Suzuki का हाई स्पीड स्कूटर

Advertisement
Tags :
Bajaj Pulsar NS400
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement