whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फेरारी, पोर्शे समेत हाई-एंड लग्जरी कार मालिकों की बढ़ीं मुश्किलें, बेंगलुरु से जब्त हुईं 30 कारें, जानिए ये नियम

Porsche Ferrari High End Cars Seized In Bengaluru: बेंगलुरु में फेरारी और पोर्से समेत कई लग्जरी गाड़ियों के मालिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं जिन्होंने टैक्स नहीं चुकाए हैं। परिवहन विभाग ने 3 से से ज्यादा गाड़ियों को जब्त किया।
02:19 PM Feb 04, 2025 IST | Hema Sharma
फेरारी  पोर्शे समेत हाई एंड लग्जरी कार मालिकों की बढ़ीं मुश्किलें  बेंगलुरु से जब्त हुईं 30 कारें  जानिए ये नियम
Porsche Ferrari High End Cars Seized In Bengaluru

Porsche Ferrari High End Cars Seized In Bengaluru: बेंगलुरु परिवहन डिपार्टमेंट ने रविवार को राज्य में बिना टैक्स चुकाए चलने वाली कारों पर सख्ती की। इस नियम की वजह से टैक्स चुकाए बिना रोड पर चलने वाली फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर समेत 30 लग्जरी कारों को जब्त किया है। परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर सी मल्लिकार्जुन ने इस हफ्ते चलने वाले कैंपेन का नेतृत्व किया।

Advertisement

परिवहन विभाग का क्या है प्लान

दरअसल परिवहन विभाग का इस नियम को लागू करने का एक ही कारण है कि लग्जरी गाड़ियों को चलाने वाले मालिकों के बीच टैक्स चुकाने के लिए जागरूकता पैदा की जाए। ऐसा जरूरी भी है क्योंकि इससे कहीं न कहीं देश और राज्य का ही कल्याण है। अभी ये अभियान चालू है।

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होता ‘अंतिम संस्कार’, वजह नहीं जानते होंगे आप?

Advertisement

सी मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में चला अभियान

ये अभियान रविवार को परिवहन उपायुक्त सी मल्लिकार्जुन के नेतृत्व  में चला। इसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बी श्रीनिवास प्रसाद, दीपक, श्रीनिवासप्पा और रंजीत सहित 41 अधिकारियों की टीम शामिल थी जिसने अभियान चलाया।

Advertisement

3 करोड़ रुपये के नोटिस जारी

बेंगलुरु में लग्जरी गाड़ियों के टैक्स चुकाए बिना सड़कों पर चलना अब मुश्किल हो गया है। सी मल्लिकार्जुन और अन्य अधिकारियों की टीम ने अभियान चलाया जिसके तहत 3 करोड़ रुपये के कर नोटिस जारी किए गए हैं। जान लें कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 47 के अनुसार, यदि एक राज्य में पंजीकृत मोटर वाहन किसी अन्य राज्य में एक वर्ष से अधिक समय तक रखा जाता है, तो मालिक को नया पंजीकरण चिह्न प्राप्त करना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ परिवहन कानून सख्त हो सकता है। ऐसे में सभी लग्जरी गाड़ियों के मालिकों को इस मामले में सचेत रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर ट्रेन हादसे की भयानक तस्वीरें आईं सामने, देख दहल जाएगा दिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो