80km की माइलेज, 59 हजार रुपये कीमत, ऑफिस जाने के लिए सबसे किफायती बाइक्स

Best 110cc bikes: अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो डेली यूज़ के लिए किफायती बन जाए तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं...

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Bikes for Daily use:  जो लोग बाइक से रोजाना ऑफिस जाते हैं उन्हें अक्सर कम माइलेज को लेकर शिकायत रहती है। ऊपर से पेट्रोल कीमतें आसमान छू रही हैं। अब ऐसे में एंट्री लेवल बाइक्स सबसे बेस्ट ऑप्शन होती हैं। छोटे इंजन और कम वजन के कारण इन्हें राइड करना तो आसान होता है साथ ही है साथ ही फ्यूल की खपत भी कम होती है। जिन लोगों का ऑफिस काफी दूर है उनके लिए एंट्री लेवल बाइक्स ही सही ऑप्शन हैं। अब अगर आप एक ऐसी ही नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक बार फिर से अगस्त महीने में मिलने वाली सबसे सस्ती और बढ़िया माइलेज वाली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Hero Splendor Plus

डेली यूज़ के लिए हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस एक बढ़िया ऑप्शन है। इस बाइक का डिजाइन न सिर्फ सिंपल है बल्कि इसे यंग राइडर्स के साथ फैमिली क्लास भी इस्तेमाल करना पसंद करती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया है। इंजन की बात करें तो बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। बाइक दोनों टायर्स 17 इंच साइज़ में हैं। फ्रंट में व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। रोजाना ऑफिस जाने के लिए यह एक बढ़िया बाइक है।  इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 75,441 रुपये से शुरू होती है।

Honda Shine 100

अगर आप एक ऐसी एंट्री लेवल बाइक खरीदना चाहते हैं जो आरामदायक होने के साथ भरोसंमंद इंजन के साथ आती हो तो होंडा की शाइन 100 आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकती है। इस बाइक में 98.98 cc का इंजन लगा है जो 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। परफॉरमेंस के मामले में यह एक अच्छी बाइक है और इसका इंजन भी स्मूथ है। इस बाइक में 17 इंच के टायर्स लगे हैं।

इसके फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। ब्रेकिंग को और भी ज्यादा असरदार बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है। इसकी लंबी सीट आपको लंबी दूरी पर थकान नहीं होने देगी। Shine 100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी है। कीमत और पेर्फोर्मंस के मामले यह एक अच्छा मॉडल है।

 

TVS Sport 

टीवीएस की सपोर्ट बाइक आज भी अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है। इसकी सीट लंबी नहीं है लेकिन सॉफ्ट जरूर है। इंजन की बात करें तो Sport में 110cc का इंजन मिलता है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। एक लीटर में यह बाइक 80 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है बाइक में 17 इंच के दोनों टायर्स मिलते हैं।

इसमें भी आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसा फीचर मिलता है। इसके फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 59 हजार रुपये है। अगर आपका बजट एक महंगी प्रोमियम बाइक खरीदने का नहीं है तो आप TVS Sport  के बारे में विचार कर सकते हैं।

TVS Radeon

TVS Radeon

डेली यूज़ से लेकर एक सॉलिड बाइक आपको चाहिए तो TVS की ही Radeon बाइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक को छोटे कस्बों या गावों में रहने वाले रहते हैं तो आपके लिए TVS Radeon एक अच्छी बाइक है। इसमें 110cc का इंजन लगा है। बाइक का डिजाइन सिंपल और इसकी सीट आरामदायक है। इसके सस्पेंशन ख़राब रास्तों पर बेहतर काम करते हैं। Radeon की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 62 हजार से शुरू होती है। बाइक की माइलेज 65 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

यह भी पढ़ें:  रेंज रोवर से लेकर BMW, शिखर धवन का कार कलेक्शन देख उड़ जायेंगे होश

Open in App
Tags :